सामुदायिक गतिविधि के तहत एनटीपीसी बरौनी ने किया दिव्यांगजन के लिए सहायक उपकरण का वितरण

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

एनटीपीसी बरौनी के सामुदायिक विकास गतिविधि पहल के अंतर्गत एलिम्को (ALIMCO) व जिला प्रशासन के सहयोग 629 दिव्यांगजनों को नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन बेगूसराय जिले के बरौनी व मटिहानी प्रखंड में किया गया था, जिसमें बरौनी से 368 और मटिहानी से 261 लाभार्थी शामिल थे। बरौनी प्रखंड के कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी रौशन कुशवाहा, एनटीपीसी बरौनी के परियोजना प्रमुख रमाकांत पंडा) ने वितरण शिविर में लाभार्थियों को सहायक उपकरण, कृत्रिम सहायक अंग प्रदान किया।

- Sponsored Ads-

इस अवसर पर कुशवाहा ने एनटीपीसी बरौनी की इस कल्याणकारी पहल की सराहना करते हुये बताया कि, क्षेत्र के उत्थान में यह प्रयास दिव्यांगजनों के जीवन को सुगम बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। इस वृहद आयोजन हेतु, उन्होने एनटीपीसी बरौनी को धन्यवाद व बधाई दिया। कार्यक्रम में रमाकांत पांडा ने भी लाभार्थियों के समक्ष एनटीपीसी बरौनी द्वारा कराए जाने वाले सामाजिक विकास गतिविधियों के बारे में संक्षेप में बताया और कहा की एनटीपीसी बरौनी न केवल विधयुत उत्पादन के एक महत्वपूर्ण इकाई है, बल्कि समुदाय के विकास और उत्थान हेतु, हर संभव सहायता करने के लिए तत्पर है।

सामुदायिक गतिविधि के तहत एनटीपीसी बरौनी ने किया दिव्यांगजन के लिए सहायक उपकरण का वितरण 2

उपकरण वितरण का कार्यक्रम मटिहानी प्रखंड में भी आयोजित किया गया। मटिहनी प्रखंड कार्यक्रम में एनटीपीसी बरौनी महाप्रबंधक, परियोजना मनोज दुबे ने भाग लिया और सभी लाभार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुये प्रोत्साहित किया। अपने नैगम सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत, एनटीपीसी बरौनी आस पास के क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे के विकास, स्वच्छता, कौशल विकास आदि क्षेत्रों में विकास और सहायता गतिविधियाँ विभिन्न चरणों में संपादित कर रही है।

विकास के उद्देश्य के अनुरूप निरंतर कार्य करते हुए एनटीपीसी बरौनी लोगों की बेहतरी और समाज के उत्थान के लिए लोगों के जीवन में एक महत्वपूर्ण बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर एनटीपीसी बरौनी के अपर महाप्रबंधक, मानव संसाधन सरोज कुमार, जिला प्रशासन के ब्लॉक वेलफेयर अफस सुधांशु कुमार व अन्य अधिकारिगण, एलिम्को के प्रबंधक नितिन कुमार और एनटीपीसी बरौनी के अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल आयोजन जिला प्रशासन के कुशल मार्गदर्शन और लाभार्थियों के मुस्कुराते चेहरों के साथ सम्पन्न हुआ।

Share This Article