भारत ने बांग्लादेश को 188 रन से हराकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में अब दूसरा स्थान हासिल कर लिया

DNB Bharat Desk

भारत ने बांग्लादेश को हराकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में चौथा से तीसरा स्थान हासिल किया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के हाथों साउथ अफ्रीका की हार के बाद भारत ने लेटेस्ट डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में अब दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।

डीएनबी भारत डेस्क 

भारत ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 188 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। बांग्लादेश ने 272 रनों से आगे खेलना शुरू किया। बांग्लादेश की टीम पांचवें दिन के पहले सेशन में अच्छी शुरुआत की। शाकिब अल हसन अपने इरादे साफ करके आए थे। लेकिन सिराज ने मेहदी हसन को 13 रनों पर चलता किया। शाकिब अल हसन ने तेजी से खेलते हुए 84 रन बनाए और कुलदीप के गेंद पर आउट हो गए। कुलदीप ने अगली सफलता इबादत हुसैन को आउट करके दिलाया। उसके बाद अक्षर पटेल ने अंतिम विकेट लेकर भारत को जीत दिला दी। भारत के लिए दूसरी पारी में अक्षर पटेल ने 4, कुलदीप यादव ने 3, मोहम्मद सिराज ने 1, उमेश यादव ने 1 और रविचंद्रन अश्विन ने 1 विकेट चटकाए।
भारत ने बांग्लादेश को 188 रन से हराकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में अब दूसरा स्थान हासिल कर लिया 2इस मैच में भारतीय गेंदबाजों का बोलबाला रहा, खासकर कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की फिरकी ने टीम को आसान जीत दिलाई। लेकिन टीम का एक दिग्गज खिलाड़ी चटगांव टेस्ट में पूरी तरह फ्लॉप रहा। जिसके बाद इस खिलाड़ी के लिए अब टेंशन बढ़ सकती है। स्पिन फ्रेंडली पिच पर सभी स्पिनर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया, लेकिन भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन इस मैच में गेंद से कमाल नहीं दिखा सके। अश्विन पूरे ही मैच में विकेट लेने के लिए तरसते नजर आए। दूसरी तरफ कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने मिलकर कुल 13 विकेट अपने नाम किए। अश्विन ने मैच की पहली पारी में 10 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें उन्होंने 34 रन खर्च किए, लेकिन वह विकेट हासिल करने में नाकाम रहे थे। वहीं, दूसरी पारी में अश्विन ने 27 ओवर गेंदबाजी करते हुए 75 रन दिए और 1 ही विकेट झटक सके। हालांकि अश्विन ने पहली पारी में बतौर बल्लेबाज काफी शानदार प्रदर्शन किया और 58 रन की पारी खेली थी। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं। ये भारत के लिए उनका 87वां था, अश्विन के नाम 443 विकेट हैं. अश्विन टेस्ट में अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं। उनके नाम टेस्ट में 2989 रन दर्ज हैं, जिसमें 13 अर्धशतक और 5 शतक शामिल हैं। वह भारत के लिए 113 वनडे और 65 टी20 मैच भी खेल चुके हैं।
भारत ने बांग्लादेश को 188 रन से हराकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में अब दूसरा स्थान हासिल कर लिया 3इस मैच में चेतेश्वर पुजारा के अलावा शुभमन गिल और कुलदीप यादव भारत की जीत के हीरो रहे। इन तीनों के अलावा अक्षर पटेल ने भी गेंद के साथ कमाल किया, लेकिन इनमें से किसी भी खिलाड़ी की जगह इस मैच से पहले टीम में पक्की नहीं थी। पुजारा को छोड़ बाकी तीन खिलाड़ियों की जगह अभी भी टीम में पक्की नहीं है। बड़े टूर्नामेंट में भारत के हारने की बड़ी वजहों में से एक यह है कि अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को लगातार मौके नहीं मिल पा रहे हैं।भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 रन के अंदर तीन विकेट खो दिए थे। भारत ने बांग्लादेश को 188 रन से हराकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में अब दूसरा स्थान हासिल कर लिया 4इसके बाद पंत ने तेजी से रन बनाकर पलटवार किया, लेकिन वह लंबी पारी नहीं खेल पाए। इसके बाद पुजारा और श्रेयस अय्यर ने शतकीय साझेदारी कर भारत को मुश्किल से निकाला। इन दोनों के बाद अश्विन और कुलदीप ने भी 92 रन की साझेदारी की और भारत 400 रन से ज्यादा का स्कोर बनाने में सफल रहा। पहले भारत के पुछल्ले बल्लेबाज न के बराबर योगदान देते थे और जल्दी आउट हो जाते थे, लेकिन पिछले कुछ समय में पुछल्ले बल्लेबाज भी रन बना रहे हैं और इसका फायदा भारत को मिला है। भारत की कई जीत में पुछल्ले बल्लेबाजों ने अहम योगदान दिया है।
भारत ने बांग्लादेश को 188 रन से हराकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में अब दूसरा स्थान हासिल कर लिया 5कुलदीप-सिराज ने किया कमाल
इस मैच में भारतीय टीम बुमराह और शमी के बिना खेल रही थी। ऐसे में तेज गेंदबाजी भारत के लिए चिंता का विषय थी। हालांकि, सिराज ने पहली गेंद से ही विकेट निकलना शुरू कर दिया और इन दोनों की कमी नहीं खलने दी। उन्होंने तीन विकेट लेकर बांग्लादेश के मध्यक्रम को झकझोर दिया। सिराज के कमाल के बाद अश्विन से विकेट की उम्मीद थी, लेकिन कुलदीप ने शानदार प्रदर्शन कर पांच विकेट निकाले। वह लंबे समय बाद टेस्ट टीम में लौटे हैं और शानदार वापसी की। भारत की दूसरी पारी में भी कप्तान लोकेश राहुल फेल रहे। वहीं, शुभमन गिल ने मौके का शानदार फायदा उठाया और शानदार शतक लगाया। इसके बाद पहली पारी में 90 रन पर आउट होने वाले पुजारा ने भी शतकीय पारी खेली। उन्होंने भी यह दिखाया कि उनके अंदर तेजी से रन बनाने की क्षमता है। अंत में अक्षर ने दिलाई जीत चटग्राम की पिच मैच आगे बढ़ने के साथ सपाट होती जा रही थी। भारत ने बांग्लादेश को 188 रन से हराकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में अब दूसरा स्थान हासिल कर लिया 6बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों ने शतकीय साझेदारी कर भारत की चिंता बढ़ा दी थी। उमेश ने पहला विकेट दिलाया तो अक्षर ने दूसरी सफलता दिलाने में देरी नहीं की। कुलदीप ने लिटन दास और शाकिब के अहम विकेट लिए। वहीं, अक्षर ने रहीम और नुरुल हसन के बाद तैजुल को आउट कर जीत दिलाई।

- Sponsored Ads-

सुजीत कुमार की रिपोर्ट

Share This Article