खगड़िया बागमती नदी में जलीय जीव की गणना को लेकर वर्ल्ड कंजरबिसन ऑफ ट्रस्ट मुम्बई के दुवारा यहाँ गणना जारी

DNB Bharat Desk

 

 

डीएनबी भारत डेस्क

खगड़िया के बागमती नदी में  जलीय जीव की गणना को लेकर वार्ड कंजरबिसन ऑफ ट्रस्ट मुम्बई के दुवारा यहाँ पे बागमती नदी में जलीय जीवों की गणना की जा रही है ।आये सात सदस्यीय टीमों के दुवारा बागमती नदी में नाव और बोट के मद्त से गणना का कार्य किया जा रहा है ।

- Sponsored Ads-

खगड़िया बागमती नदी में जलीय जीव की गणना को लेकर वर्ल्ड कंजरबिसन ऑफ ट्रस्ट मुम्बई के दुवारा यहाँ गणना जारी 2इसमें फील्ड ऑफिसर के साथ साथ उसके अन्य मर्मी और अधिकारियों के दुवारा गणना का कार्य किया जा रहा है ।अधिकारियों ने बताया कि जलीय जीव की गणना करके आक्रो को निकाल करके यह तय किया जाएगा कि यह डॉलफिन है कि नही उन्होंने कहा कि यह निश्चित ही डॉलफिन की उपलब्धता है ।

खगड़िया बागमती नदी में जलीय जीव की गणना को लेकर वर्ल्ड कंजरबिसन ऑफ ट्रस्ट मुम्बई के दुवारा यहाँ गणना जारी 3और जलीय जीव की गणना करके इसके सही आक्रा मिल सके ताकि सरकार इसके  संरक्षण ,और जीव के बचाव   के लिए  सरकार पहल करे अधिकारी ने बताया कि यहाँ निश्चित ही जलीय जीव शिकार होते है ,इसके संरक्षण से सख्या में भी बढ़ोतरी होगी और जल की सुद्धता के साथ साथ जल अस्थिय पर खतरा भी न हो उन्होंने बताया कि देश अस्तर पर ट्रस्ट के दुवारा कार्य किया जा रहा है ।

खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट

Share This Article