नगर परिषद चुनाव का थम गया प्रचार का शोर, अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंक दी पूरी ताकत

DNB Bharat Desk

बीहट, बरौनी, तेघड़ा, बलिया में नगर निकाय प्रथम चरण का चुनाव प्रचार थमा। सभी प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत और मतदाताओं को गोलबंद करने में जुटे

डीएनबी भारत डेस्क 

नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव का आज अंतिम दिन चुनाव प्रचार का शोर खत्म हो गया। अंतिम दिन 16 दिसंबर को सुबह 8 बजे से ही रोड शो और जनसंपर्क अभियान में प्रत्याशी अपने सर्मथकों के साथ जनसंपर्क करते देखे गये। बताते चलें कि आज नगर परिषद बीहट, बरौनी सहित विभिन्न निकायों में प्रत्याशियों ने रोड शो किया एवं जन जनसंपर्क अभियान के साथ लोगों से मुलाकात की एवं मतदाताओं को रिझाने का प्रयास किया।नगर परिषद चुनाव का थम गया प्रचार का शोर, अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंक दी पूरी ताकत 2

- Sponsored Ads-

गौरतलब है कि 18 दिसंबर को प्रथम चरण का चुनाव होना है और इसके लिए उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में आज नगर परिषद बिहट वार्ड संख्या 16 से वार्ड पार्षद प्रत्याशी सुनीता देवी का रोड शो भी निराला था और इसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। स्थानीय मतदाताओं ने बताया कि विकास के मुद्दे पर इस बार का मतदान किया जाएगा। वहीं बरौनी नगर परिषद के चेयरमैन प्रत्याशी संजय कुमार ने पूरे क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में पदयात्रा के माध्यम से जनसंपर्क किया।

Share This Article