महागठबंधन प्रत्याशी अवधेश कुमार राय ने भाजपा व कांग्रेस के झुठी अफवाह से बचने कि अपील की
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बछवाड़ा विधानसभा के महागठबंधन समर्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी अवधेश कुमार राय मंसूरचक प्रखंड में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया इस दौरान उन्होंने जनता से संपर्क करते हुए अपील किया ।

महागठबंधन के प्रत्याशी सीपीआई के अवधेश कुमार राय के विरुद्ध भाजपा-कांग्रेस दोनों तरफ से झूठी अफवाह फैला रहे हैं पहले उन्होंने अफवाह कि नामांकन रद्द हो गया फिर कहा कि कांग्रेस के समर्थन में बैठ गये और अभी भी उनके द्वारा यह भ्रम फैलाया गया की महागठबंधन में अवधेश जी के अलावा दूसरा प्रत्याशी भी हैं।
अब आखरी समय में यह स्पष्ट हो चुका है कि सीपीआई,आरजेडी,वीआईपी, आईआईपी,सीपीआई-एम के सभी स्थानीय कार्यकर्ता पूर्ण एकजूटता के साथ चुनाव मैदान में बुलंदी के साथ जीत के लिए लड़ रहे हैं,भाजपा और कांग्रेस के खेमे में पराजय का दहशत है।उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपए खर्च कर हवाई जहाज उतारे जा रहे हैं,मतदाताओं को खरीदने के लिए इन तमाम टिकटों के बाद भी महागठबंधन के उम्मीदवार अवधेश कुमार के पक्ष में लहर बना हुआ है।
मुझे शंका है और भी कई भयंकर साजिश भाजपा और कांग्रेस की ओर से की जा सकती है। झूठी और बी बुनियाद अफवाह के जरिए लोगों को गुमराह किया जा सकता है। इसलिए हम आपसे अपील करते हैं की भ्रम में ना पड़ें,महागठबंधन जीत रहा है।
डीएनबी भारत डेस्क