Header ads

राइजिंग स्टार क्लब बेगुसराय की टीम ने टाउन क्लब एपीएसएम कॉलेज बरौनी को 3-0 से किया पराजित

DNB BHARAT DESK

बछवाड़ा के लोहिया मैदान में आयोजित फुटबॉल लीग  मैच के पांचवे दिन राइजिंग स्टार क्लब बेगुसराय की टीम ने टाउन क्लब एपीएसएम कॉलेज बरौनी को 3-0 से किया पराजित

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के रेलवे लोहिया मैदान बछवाड़ा में गुरुवार को आर्मी हेल्थ क्लब बछवाड़ा के द्वारा संचालित शिवनाथ सिंह शर्मा मेमोरियल फुटबॉल लीग मैच के पांचवे दिन एक लीग मैच खेला गया। लीग मैच राइजिंग स्टार क्लब बेगुसराय और टाउन क्लब एपीएसएम कॉलेज बरौनी के बीच खेला गया। जिसमें टाउन क्लब एपीएसएम कॉलेज बरौनी की टीम को राइजिंग स्टार क्लब बेगुसराय ने 3-0 से पराजित किया। राइजिंग स्टार क्लब बेगुसराय की टीम ने टाउन क्लब एपीएसएम कॉलेज बरौनी को 3-0 से किया पराजित 2टाउन क्लब राइजिंग स्टार क्लब बेगुसराय टीम के खिलाडी सुधांशु कुमार ने दो गोल और मो शादिक ने एक गोल किया। राइजिंग स्टार क्लब बेगुसराय मैच में 3-0 से जीत कर अपने नाम 2 पॉइंट किया। मैच में मुख्य निर्णायक की भूमिका मुन्ना सिंह ने निभाया जबकि द्वितीय निर्णायक मो दानिश ने निभाया। मैच के दौरान मुख्य अथिति फुटबॉल क्लब जिला महासचिव मनोज कुमार शर्मा  भाजपा नेता सीने अभिनेता अमय कश्यप और सेवा निवृत आरपीएफ तेज नारायण चौधरी ने संयुक रूप से फुटबॉल में पहला किक मारकर उद्घाटन किया। फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन में  जिला परिषद् सदस्य मनमोहन महतो, संजय कुमार राय, जितेंद्र कुमार, सिकंदर कुमार, अमित कुमार, कर्मजीत कुमार, नीतीश कुमार, हर्ष कुमार, राजू कुमार, ऋतुराज कुमार, शिवम् कुमार, कृष कुमार की भूमिका सराहनीय रही। मौके सैकड़ो की संख्या में खेल प्रमी मौजूद थे।

बेगूसराय के बछवाड़ा से सुजीत कुमार की रिपोर्ट 

Share This Article