पेंटाथलॉन ओलंपिक खेल है, इससे जुड़कर युवा खिलाड़ी बना सकते हैं अपना भविष्य – अनुराग कुमार

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार मॉडर्न पेंटाथलॉन एसोसिएशन के खिलाड़ी व बेगूसराय निवासी जतिन गौतम एवं बेबी कुमारी मॉडर्न पेंटाथलॉन बायथेल/ट्रायथल विश्व चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। ये प्रतियोगिता 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2024 तक मिस्र (Egypt)में आयोजित होगा।खिलाड़ियों के चयन से बेगूसराय और बिहार मॉडर्न पेंटाथलॉन एसोसिएशन के पदाधिकारियों और खिलाड़ियों के बीच खुशी का माहौल है।

पेंटाथलॉन ओलंपिक खेल है, इससे जुड़कर युवा खिलाड़ी बना सकते हैं अपना भविष्य - अनुराग कुमार 2बिहार मॉडर्न पेंटाथलॉन एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग कुमार ने बताया पेंटाथलॉन एक ओलंपिक खेल है।इससे जुड़कर बिहार व बेगुसराय के युवा अपना भविष्य बना सकते हैं। बिहार पेंटाथलॉन एसोसिएशन के सचिव कनक कुमार, कोषाध्यक्ष सिद्धांत कुमार, निदेशक डा सोनू शंकर, बिहार भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ट के संयोजक सतीश राजू जी,

- Sponsored Ads-

पेंटाथलॉन ओलंपिक खेल है, इससे जुड़कर युवा खिलाड़ी बना सकते हैं अपना भविष्य - अनुराग कुमार 3बांकीपुर क्लब के खेल निदेशक डॉ संजय कुमार संथालिया,बांकीपुर क्लब पटना के सचिव गोपाल खेमका,अजय सिंह, डा अनुज कुमार,अविनाश, तैराकी प्रशिक्षक जीत बलराज,बिहार आधुनिक पेंटाथलॉन के मीडिया प्रभारी सह छात्र नेता राकेश कुमार,युवा नेता शंभू देवा,कुंदन कुमार,अभिषेक सहित अन्य लोगों ने दोनों खिलाडियों के देश के टीम में चयन होने पर खुशी जाहिर किया तथा खिलाडियों को शुभकामना दिया।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article