अशोका क्रिकेट क्लब बेगूसराय की टीम ने जगदर टीम को 54 रन से किया पराजित

DNB Bharat Desk

 

आयोजन समिति ने अशोका क्रिकेट क्लब बेगूसराय के राम विनित शरण को मैन ऑफ द मैच के लिए घोषित किया।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के वीरपुर बीपीएस प्लस टू विद्यालय के प्रांगन में गुरूवार को जिलास्तरीय सौरभ आनंद स्मृति ड्यूज बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन का मैच अशोका क्रिकेट क्लब बेगूसराय बनाम जगदर के बिच मैच खेला गया। जिसमें अशोका क्रिकेट क्लब बेगूसराय ने निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 218  रनो का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

- Sponsored Ads-

जवाब में खेलने उतरी जगदर की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 164 रन पर ऑल आउट हो गया। इस प्रकार अशोका क्रिकेट क्लब बेगूसराय ने 54 रनो से जीत हासिल किया।अशोका क्रिकेट क्लब बेगूसराय की ओर से सर्वाधिक 63 रन विनित शरण व विशाल के द्वारा 44 रन अपने टीम के लिए बनाए।जगदर की ओर से सर्वाधिक 53 रन गूलशन कुमार ने अपने टीम के लिए बनाया।

अशोका क्रिकेट क्लब बेगूसराय की टीम ने जगदर टीम को 54 रन से किया पराजित 2 इस प्रकार खेल आयोजन समिति ने अशोका क्रिकेट क्लब बेगूसराय के राम विनित शरण को मैन ऑफ द मैच के लिए घोषित किया। मौके पर आयोजक समिति के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

Share This Article