अंचल कार्यालय बीहट में विभिन्न विधाओं की प्रतियोगिता आयोजित की गई

DNB BHARAT DESK

जन नायक कॉमरेड चंद्रशेखर सिंह की 109वीं जयंती समारोह के अवसर पर अंचल कार्यालय बीहट में विभिन्न विधाओं की प्रतियोगिता आयोजित की गई ।गुरुवार के दिन आम सभा के बाद संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह आयोजित किए गए। जिसमें कबड्डी ,भाषण,निबंध एवं नृत्य,गीत प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को मोमेंटो एवं कॉपी कलम देकर पुरस्कृत किया गया।

- Sponsored Ads-

अंचल कार्यालय बीहट में विभिन्न विधाओं की प्रतियोगिता आयोजित की गई 2वहीं अशोक कुमार पासवान एवं विष्णुदेव भारती के नेतृत्व में मिथिलांचल संगीत महाविद्यालय बीहट की छात्रा कुमारी निशु,एवं कशिश ने गीत गजल एवं जन गीत की प्रस्तुति से देर रात तक लोगों को झूमाते रहे । मंच संचालन मणिकांत एवं हेमंत कुमार ने किया।

अंचल कार्यालय बीहट में विभिन्न विधाओं की प्रतियोगिता आयोजित की गई 3मौके पर नगर परिषद बिहट के उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ,जय नारायण सिंह, हेमंत कुमार , साकेत कुमार, सुधीर कुमार,मणि सिंह, सोहन कुमार , प्रशांत कुमार पप्पु मोहित कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

Share This Article