बेगूसराय के मंसूरचक में ईंट चिमनी मालिक की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में बीती रात ईंट चिमनी मालिक की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। मामला जिला के मंसूरचक थाना क्षेत्र के गोविंदपुर दो पंचायत अंतर्गत धकजरी गांव की है जहां एसडीजे ईंट चिमनी मालिक राजेश झा की हत्या अपराधियों ने गोली मार कर दी। बुधवार की सुबह घटना की सूचना के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पर मौके पहुंची मंसूरचक थाना की पुलिस ने जब शव को कब्जे में लेने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव को देने से मना कर दिया। वहीं घटना की सूचना पर तेघड़ा डीएसपी मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन में जुट गए हैं।

- Sponsored Ads-

हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर पर यहां क्लिक कर जुड़ें

ग्रामीणों ने बताया कि राजेश झा एसडीजे चिमनी का संचालन करते थे। मंगलवार की रात चिमनी पर ही सोए थे। चिमनी पर सुप्तावस्था में देर रात अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटनास्थल पर गोविंदपुर दो पंचायत के मुखिया राममूर्ति चौधरी, पूर्व मुखिया सुधीर कुमार राय मुन्ना, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह प्रखंड उप प्रमुख रंजीत कुमार सिंह आदि स्वजनों को समझाने बुझाने में लगे थे। समाचार प्रेषण तक शव घटनास्थल पर ही था।

मंसूरचक, बेगूसराय से आशीष भूषण 

 

Share This Article