बैठक में बैंक कर्मियों के साथ हो रही समस्याओं के निदान के लिए गहन विमर्श किए गए।
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा जिला के राजगीर अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में केनरा बैंक के अधिकारी संगठन के एक्यूटी कमेटी की बैठक संपन्न हुई। जिसमें केनरा बैंक के कार्यकारी महानिदेशक अशोक चंद्रा और पटना अंचल के महाप्रबंधक अरुण कुमार मिश्रा सहित बैंक के कई अधिकारियों में हिस्सा लिया।
- Sponsored Ads-

इस अवसर पर खासकर बैंक के विकास और ट्रेड यूनियन की महत्ता के बारे में चर्चा की गई। साथ ही साथ बैंक कर्मियों के साथ हो रही समस्याओं के निदान के लिए गहन विमर्श किए गए। कार्यक्रम में शिरकत करने आए बैंक कर्मियों ने कहा कि आज हमारे पास बैंक के क्षेत्र में बहुत सारी चुनौतियां है उन चुनौतियों का सामना करते हुए हमें अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना है।
नालंदा संवाददाता ऋषिकेश