बरौनी में फसल अवशेष जलाने के दौरान लगी भीषण आग, पुलिस एवं फायर ब्रिगेड स्टेशन के तत्परता से जलने से बची 500 एकड़ भूमि में लगी फ़सल

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बरौनी थाना क्षेत्र अन्तर्गत पिपरा देवस बाबा स्थान व मालती चौर में फ़सल अवशेष जलाने के दौरान भीषण आगजनी की घटना घटित हुई। वहीं घटना की सूचना पाते ही बरौनी थाना पुलिस एवं फायर ब्रिगेड स्टेशन बरौनी के तत्परता से तत्क्षण ही आग पर काबू पा लिया गया है।

- Sponsored Ads-

बरौनी में फसल अवशेष जलाने के दौरान लगी भीषण आग, पुलिस एवं फायर ब्रिगेड स्टेशन के तत्परता से जलने से बची 500 एकड़ भूमि में लगी फ़सल 2आगजनी की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष बरौनी रजनीश कुमार ने बताया कि सरसों के फ़सल अवशेष जलाने के दौरान ही आग बढ़ गई जिससे विकराल रूप धारण कर रही थी। तभी स्थानीय लोगों द्वारा सुचना मिली जिस पर बरौनी थाना पुलिस एवं फायर ब्रिगेड स्टेशन बरौनी के संयुक्त कार्रवाई से आस-पास के क्षेत्रों में लगभग 500 एकड़ से अधिक में लगी फ़सल को जलने से बचा लिया गया।

बरौनी में फसल अवशेष जलाने के दौरान लगी भीषण आग, पुलिस एवं फायर ब्रिगेड स्टेशन के तत्परता से जलने से बची 500 एकड़ भूमि में लगी फ़सल 3विदित हो कि पांच वर्ष पहले भी इस तरह की आगजनी से हजारों एकड़ भूमि में लगी फ़सल लोगों के आंखों के सामने धू धू कर जल गया था। वहीं इस संबंध में जानकारी देते फायर ब्रिगेड स्टेशन बरौनी के प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि फ़सल अवशेष नहीं जलाने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाता रहा है।

बरौनी में फसल अवशेष जलाने के दौरान लगी भीषण आग, पुलिस एवं फायर ब्रिगेड स्टेशन के तत्परता से जलने से बची 500 एकड़ भूमि में लगी फ़सल 4इसके लिए कृषि विभाग द्वारा भी जांच होनी चाहिए कि बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र में किस परिस्थिति में फ़सल अवशेष जल रही है। मौके पर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष बरौनी रजनीश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक पप्पू कुमार, स्थानीय जनप्रतिनिधि मनोज कुमार यादव सहित दर्जनों ग्रामीण ने आगजनी पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड टीम को सहयोग किया।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article