पुर्व मंत्री श्याम रजक पहुंचे बेगूसराय, केंद और केन्द्रीय मंत्री पर साधा निशाना

DNB Bharat Desk

केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिह को एक बार फिर आड़े हाथो लेते हुए जमकर प्रहार किया।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय पहुंचे बिहार सरकार के पुर्व मंत्री श्याम रजक ने केन्द्र सरकार व बेगूसराय के सांसद सह केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिह को एक बार फिर आड़े हाथो लेते हुए जमकर प्रहार किया। एक दिवसीय दौड़े पर पहुंचते ही महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। उन्होने कुढ़नी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के जीत का दावा करते हुए कहा कि कुढ़नी में महागठबंधन के उम्मीदवार की एकतरफा जीत होने जा रही है। वही गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव को लेकर भी उन्होने कहा कि भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ेगा।  प्रधानमंत्री होते हुए भी नरेंद्र मोदी को प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से गुजरात चुनाव में उतरना पड़ा है यह कहीं ना कहीं इस बात को साबित कर रहा है कि गुजरात का चुनाव इस बार भाजपा के लिए आसान नहीं है और उसकी करारी हार होने वाली है।पुर्व मंत्री श्याम रजक पहुंचे बेगूसराय, केंद और केन्द्रीय मंत्री पर साधा निशाना 2 वहीं बेगूसराय के सांसद सह केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर तंज कसते हुए उन्होने कहा कि यह सिर्फ हिंदू-मुस्लिम करके वोट की राजनीति करने वाले लोग हैं। आज शराबबंदी को विफल बता रहे हैं जबकि कुछ महीने पूर्व वह जदयू के साथ सरकार में थे और उस वक्त बिहार सरकार की बड़ी वकालत कर रहे थे। साथ ही साथ उन्होंने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि आज तक मंदिर निर्माण के अलावे भाजपा के द्वारा विकास के कोई भी काम नहीं किए गए हैं। भाजपा सिर्फ लोगों को मंदिर मस्जिद के नाम पर गुमराह करने का काम करती है और अपने वोट बैंक को बढ़ाना चाहती है। जबकि सोचने वाली बात है कि हिंदू में दलित महादलित एवं अन्य पिछड़ी जाति के लोग भी आते हैं। भाजपा कि सरकार सिर्फ कार्पोरेट घराने को ही फायदा देने का काम कर रही है और विकास के नाम पर लोगो को ठगने का काम कर रही है।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय से सुमित कुमार बबलू की रिपोर्ट

Share This Article