आगामी 19 अप्रैल को एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह करेंगे नामांकन,जीडी कॉलेज में होगा नामांकन सह आशीर्वाद सभा का आयोजन

DNB BHARAT DESK

 

डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय लोकसभा प्रक्षेत्र 24 से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह 19 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगे एवं इसके उपरांत जीडी कॉलेज में आयोजित नामांकन सह आशीर्वाद सभा में शामिल होंगे इस बात की जानकारी भाजपा के जिला प्रवक्ता सह लोकसभा मीडिया प्रभारी शुभम कुमार ने दी ।

उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल को दिन के 10:00 बजे सुभाष चौक स्थित एनडीए कार्यालय से प्रत्याशी गिरिराज सिंह नामांकन के लिए प्रस्थान करेंगे वह 11:00 बजे जिलाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल करेंगे एवं इसके उपरांत 11:30 बजे से जीडी कॉलेज में आयोजित नामांकन सह आशीर्वाद सभा में सम्मिलित होंगे।

- Sponsored Ads-

आगामी 19 अप्रैल को एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह करेंगे नामांकन,जीडी कॉलेज में होगा नामांकन सह आशीर्वाद सभा का आयोजन 2शुभम कुमार ने जानकारी दी की गिरिराज सिंह के नामांकन में बिहार के उपमुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी लोजपा( राम विलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी सहित प्रदेश व जिले के कई गणमान्य नेता शामिल होंगे। शुभम कुमार ने कहा कि गिरिराज सिंह जी के नामांकन को लेकर जिले वासियों में काफी उत्साह है ,गिरिराज सिंह का नामांकन ऐतिहासिक होगा।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article