भगवानपुर के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पालीडीह विद्यालय में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का किया गया आयोजन

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड के प्राथमिक व मध्य  विद्यालयों के शिक्षकों को उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पालीडीह में सोमवार को इको क्लब फॉर मिशन लाइफ के तहत एक दिवसीय उन्मुखीकरण  कार्यशाला आयोजित किया गया।कार्यक्रम में  पर्यावरणीय गतिविधियों के संचालन हेतु विद्यालय स्तरीय नोडल शिक्षकों की भूमिका पर विस्तृत जानकारी दी गई।

- Sponsored Ads-

भगवानपुर के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पालीडीह विद्यालय में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का किया गया आयोजन 2सभी प्रतिभागियों को मिशन लाइफ के तहत तैयार विस्तृत मार्गदर्शिका से अवगत कराया गया। इसमें विद्यालय स्तर पर नियमित रूप से चलने वाली गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई।मास्टर टेनर अभिषेक कुमार और ऋतुराज कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

भगवानपुर के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पालीडीह विद्यालय में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का किया गया आयोजन 3नोडल शिक्षकों को इको क्लब फ़ॉर मिशन लाइफ के तहत की गई गतिविधियों की रिपोर्टिंग ecoclubs. education. gov. in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने व अपलोड करने के प्रोसेस को भी बताया गया। मौके पर एचएम अवधेश कुमार, नोडल शिक्षक राकेश,राजेश,सुमन भारती, ममता, अशोक, मिथलेश, आदि मौजूद थे।

Share This Article