तेघड़ा में मतदाताओं की चुप्पी ने बढ़ा दी उम्मीदवारों की बेचैनी, 20 को होगा भाग्य का फैसला

DNB Bharat Desk

तेघड़ा नगर परिषद चुनाव में 60% से अधिक हुआ मतदान। उम्मीदवारों का भाग्य का फैसला ईवीएम में बन्द

डीएनबी भारत डेस्क 

रविवार को तेघड़ा नगर परिषद का मतदान कुल 57 मतदान केंद्रों में कुछ जगहों को छोड़कर शेष सभी जगहों में शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। मिली जानकारी के अनुसार तेघड़ा नगर परिषद में 60% से अधिक मतदान हुआ। इसके साथ ही 7 मुख्य पार्षद, 6 उप मुख्य पार्षद एवं 102 वार्ड पार्षद पद के उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बन्द हो गया। मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो गया। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही महिला एवं पुरूष मतदाताओं की लम्बी कतार देखी गई। निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव सम्पन्न कराने के लिये स्थानीय प्रशासन मुस्तैद रहा।

- Sponsored Ads-

एसडीएम राकेश कुमार, डीएसपी रविन्द्र मोहन प्रसाद,थानाध्यक्ष संजय कुमार ने पुलिस बल के साथ विभिन्न मतदान केंद्रों पर पहुँचकर विधि व्यवस्था का जायजा लिया। उधर मतदान के बाद मतदाताओं की खामोशी सभी उम्मीदवारों की बेचैनी को बढ़ा रहा है। सबका कलेजा धक धक कर रहा है। स्थिति यह है कि कोई भी उम्मीदवार विश्वास के साथ अपनी जीत का दावा करने से बच रहे हैं। अब सबकी निगाहें 20 दिसम्बर को होने वाली मतगणना पर टिकी है। मतगणना जीडी कॉलेज बेगूसराय में होगी।

तेघड़ा से शशिभूषण भारद्वाज 

Share This Article