नालंदा में एयर फोर्स में टेकनीशियन के पद पर पदस्थापित जवान की गला रेतकर निर्मम हत्या

DNB Bharat

नालंदा जिला के रहूई थाना क्षेत्र के इमामगंज की हत्या।

डीएनबी भारत डेस्क 

इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा जिले से आ रही है,जहां रहुई थाना क्षेत्र इलाके के इमामगंज गांव में पूर्व के विवाद को लेकर एयर फोर्स में टेकनीशियन के पद पर पदस्थापित जवान की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। दरअसल रंजीत कुमार दिल्ली में एयर फोर्स के पद पर पदस्थापित था और वह छठ पूजा में अपने गांव इमामगंज आया हुआ था।

- Sponsored Ads-

नालंदा में एयर फोर्स में टेकनीशियन के पद पर पदस्थापित जवान की गला रेतकर निर्मम हत्या 2

मृतक जवान रंजीत कुमार के बड़े भाई ने बताया कि दो साल पूर्व में गोतीया से ही कचरा फेंकने के मामूली विवाद को लेकर मारपीट हुआ था। इसके बाद इस मामले को रहुई थाना स्तर सुलझा भी लिया गया था। बावजूद इस विवाद को लेकर गोतिया के अंदर आक्रोश पनप रहा था।

मंगलवार को इसी विवाद को लेकर एयरफोर्स में पद स्थापित जवान रंजीत कुमार के ऊपर आनंदी के पुत्र राहुल ने धारदार हथियार से हत्या कर दिया। आनन फानन में जख्मी हालत में जवान को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में चिकित्सकों से मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने आनंदी अशोक नागेंद्र नंदू अशोक के ऊपर हत्या का आरोप लगाया है।

नालंदा संवाददाता ऋषिकेश 

TAGGED:
Share This Article