जीतन राम मांझी जी का बयान कड़वा सच – विजय सिन्हा
जीतन राम मांझी जी का बयान कड़वा सच। उपचुनाव के बाद अपराध और भ्रष्टाचार के विरोध में शुरू होगा अभियान-विजय कुमार सिन्हा
उपचुनाव के बाद अपराध और भ्रष्टाचार के विरोध में शुरू होगा अभियान-विजय कुमार सिन्हा
डीएनबी भारत डेस्क
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने जीतन राम मांझी पूर्व मुख्यमंत्री के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि माननीय मांझी जी का बयान कड़वा सच है। जंगलराज को राज्य की जनता ने समाप्त किया और बिहार में सुशासन स्थापित किया परंतु माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुनः जंगलराज को पुनर्जीवित कर राज्य की जनता के साथ छल किया।
सिन्हा ने कहा कि जदयू अथवा अन्य सहयोगी दलों के नेता अथवा जनप्रतिनिधि कोई नहीं चाहते थे कि भ्रष्टाचारी एवं परिवारवादी दल राजद के साथ गठबंधन हो, लेकिन माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा और स्वार्थ के कारण सभी घटक दलों एवं अपने जनप्रतिनिधियों की भावनाओं का निरादर करते हुए राजद के साथ गठबंधन किया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार की जनता बदलाव का मन बना चुकी है और इसकी झलक मोकामा और गोपालगंज के चुनाव में दिखाई पड़ रहा है।
सिन्हा ने कहा कि अपराध और भ्रष्टाचार को संरक्षित करने वाले सरकार को शीघ्र जमीनी हकीकत का एहसास होने वाला है। जनादेश का अपमान कर एवं चोर दरवाजे से उत्तराधिकारी को लाकर मुख्यमंत्री जी ने जिस पाखंडी एवं दोहरा चरित्र का परिचय दिया है वह राजनीति के संसार में कलंकित करने वाला व्यक्तित्व साबित हो रहा है। सिन्हा ने कहा कि भाजपा बिहार को गांधी, लोहिया, जेपी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों के अनुसार अपराध मुक्त, नशा मुक्त, जाति विहीन समाज और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के संकल्प को पूरा करेगा। मोकामा और गोपालगंज की महान जनता का जब इस विचारधारा पर मुहर लगेगा तो पूरा बिहार उत्साहित होकर इस अभियान में शामिल होगा और इसे आगे बढ़ाएगा।
लखीसराय से सरफराज आलम