ट्रेन से गिरकर छात्र की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के किशनपुर स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर कोचिंग पढ़ने जा रहे एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जिला पार्षद हेमंत कुमार घटनास्थल पर पहुंच इसकी सूचना जीआरपी पुलिस व स्थानीय वारिसनगर थाना को दी। जीआरपी व वारिसनगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर इसकी सूचना परिजन को दी।

- Sponsored Ads-

उधर घटना की सूचना मिलते हीं परिजनों में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर मृतक के परिजन व सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। शव की पहचान रौनक कुमार उम्र 17 वर्ष पिता विद्यानंद राय ग्राम रामपुर बिशुन थाना वारिसनगर के रूप में की गई। जानकारी देते हुए जिला पार्षद ने बताया की लड़का रौनक कुमार प्रत्येक दिन कोचिंग क्लास करने के लिए किशनपुर स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर समस्तीपुर जाया करता था। वह आज भी अपने निर्धारित समय पर किशनपुर से ट्रेन पर चढ़ा ही था कि ट्रेन के अंदर काफी अधिक भीड़ होने की वजह से ट्रेन से नीचे गिर गया और उसकी मौके पर हीं मौत हो गई।

लड़के की जेब से एमएसटी, रेलवे टिकट, आधार व अन्य सामग्री प्राप्त हुई है। घटना पर दुख व्यक्त करते हुए जिला पार्षद ने मृतक के परिवार में एक व्यक्ति को नौकरी व मुआवजा की मांग की है।

समस्तीपुर से अनिल चौधरी 

Share This Article