24 घंटे के अंदर लगातार दुसरी हत्या की वारदात से दहला समस्तीपुर

DNB Bharat

समस्तीपुर जिला अंतर्गत विभूतिपुर देसरी दुर्गास्थान के पास 24 घंटे के अंदर लगातार दुसरी हत्या ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी।

डीएनबी भारत डेस्क 

समस्तीपुर जिला अंतर्गत विभूतिपुर थाना क्षेत्र के देसरी दुर्गा स्थान के पास 24 घंटा के अंदर लगातार दूसरी हत्या की वारदात ने सनसनी फैला दी है। इस हत्या की घटना में बदमाशों ने तेज धारदार हथियार से सिर पर वार कर एक युवक की हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। मृतक की पहचान गांव के ही दीपक राय के रूप में की गई है।

- Sponsored Ads-

24 घंटे के अंदर लगातार दुसरी हत्या की वारदात से दहला समस्तीपुर 2

ग्रामीणों के मुताबिक मृतक युवक ने तीन दिन पूर्व ही अपनी जमीन बेची थी। माना जा रहा है कि जमीन की पैसा लेन देन में उसकी हत्या की गई है। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि युवक के पिता की मौत हो चुकी है। वह भाई मैं अकेला था उसके घर में बूढ़ी मां है। युवक की शादी भी नहीं हुई है। जिस कारण युवक अपनी जमीन बेच बेचकर जीविका चलाता था। लोगों का कहना है कि धीरे-धीरे उसने अपनी सभी जमीने बेच ली थी। 3 दिन पहले भी उसने कुछ बची हुई जमीन बेची थी।

24 घंटे के अंदर लगातार दुसरी हत्या की वारदात से दहला समस्तीपुर 3

जानकारों के मुताबिक शाम में वह करीब 7:00 बजे घर से निकला था। लेकिन रात भर वह घर नहीं लौटा। घटना की सूचना पर विभूतिपुर थानाअध्यक्ष संदीप पाल दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए हैं। थानाध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही उन्होंने कहा परिवार वाले अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।

बताते चलें कि 22 नवंबर मंगलवार को उसी जगह पर दुर्गा स्थान के पास बेगूसराय के भगवानपुर थानाक्षेत्र सूर्यपुरा गांव के एक युवक की बेल्ट से गला घोट कर हत्या कर दी गई थी। का शव बरामद किया गया। वहीं 24 घंटे के अंदर गांव में दुसरी हत्या की घटना से दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक समस्तीपुर जिला और बेगूसराय जिला का यह बार्डर क्षेत्र का इलाका (घटनास्थल) सुनसान होने के कारण अपराधियों के लिए यह सेफजोन बना हुआ है। अपराधियों के मन से प्रशासन का भय बिल्कुल समाप्त हो चुका है।

समस्तीपुर संवाददाता अनिल चौधरी

TAGGED:
Share This Article