बेगूसराय के बछवाड़ा में आपसी विवाद को लेकर एक युवक को मारी गोली,युवक बुरी तरह जख्मी, अस्पताल में भर्ती

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत के भुथरी गांव में आपसी विवाद को लेकर गुरूवार की दोपहर गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछ्वाड़ा में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया। घायल युवक की पहचान गोविंदपुर तीन पंचायत के भुथरी गांव के वार्ड संख्या तीन निवासी विजय यादव के पुत्र 20 वर्षीय कुन्दन कुमार के रूप में की गयी।

बेगूसराय के बछवाड़ा में आपसी विवाद को लेकर एक युवक को मारी गोली,युवक बुरी तरह जख्मी, अस्पताल में भर्ती 2मामले को लेकर घायल ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर अपने ही गांव के सात लोगों के खिलाफ शिकायत की है। उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि गुरूवार की दोपहर हम अपने घर से दादुपुर पुल की तरफ अपने मित्र से मिलने जा रहे थे। उसी दौरान रास्ते में मेरे ही गांव के दो युवक स्व राम प्रीत यादव के पुत्र चंदन कुमार व लालु महतो के पुत्र गोविंद कुमार खड़ा था।  हम जब दोनों के नजदीक पहुंचे तो उक्त दोनों ने हमें रोक लिया और मेरे जेब से नौ हजार रुपया छीन लिया। साथ ही जब उक्त दोनों ने मेरा मोबाइल छीनने लगा तो हम विरोध करने लगे तो चंदन कुमार ने हमपर गोली चला दी।

बेगूसराय के बछवाड़ा में आपसी विवाद को लेकर एक युवक को मारी गोली,युवक बुरी तरह जख्मी, अस्पताल में भर्ती 3 गोली हमारे पैर में लगी। गोली लगने के बाद जब हम वहां से भागे तो गोविन्द कुमार ने भी हमपर दो गोली चालायी। हम वहां से भागते ही अपने मित्र को फोन किए और हमको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछ्वाड़ा में भर्ती कराया गया।  उन्होंने अपने आवेदन में बताया कि विगत चार दिन पुर्व मेरे ही गांव के पांच युवक मेरे दरवाजे पर पहुंचकर मेरे परिजन के साथ मारपीट करते हुए लुटपाट किया। उक्त सभी व्यक्ति भागने के दौरान हमलोगों को धमकी देते हुए कहा कि सबको मार कर फेंक देंगे। 

जिसके बाद उक्त लोग आते जाते हमरा पीछा कर रहा था।  मामले को लेकर थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि गोलीबारी मामले में एक युवक को गोली लगी है,आवेदन प्राप्त हुआ है,केश दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Share This Article