बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने सेवानिवृत फौजी से लूटा दो लाख नगद रूपये से भड़ा बैग

DNB Bharat

घटना बेगूसराय जिला के रतनपुर थानाक्षेत्र जीडी काॅलेज के पास की।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में बेखौफ दिनदहाड़े अपराधियों ने एक बार फिर से बड़ी घटना को अंजाम दिया है। इस घटना में अपराधियों ने बैंक से रुपया निकालकर खरीदारी के लिए रुके फौजी को खुजली बाला पाउडर डालकर दो लाख रुपए से भरा बैग छीन कर फरार हो गया। हलांकि लूट की यह घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई है। जिसकी स्थानीय पुलिस के द्वारा छानबीन की जा रही है। घटना बेगूसराय जिला के व्यस्ततम बाजार सहायक थाना रतनपुर जीडी कॉलेज चौक के समीप की है।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने सेवानिवृत फौजी से लूटा दो लाख नगद रूपये से भड़ा बैग 2

पीड़ित की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के मुख्तियारपुर गांव के रहने वाले रिटायर फौजी उदय शंकर सिंह के रूप मे हुई है। बताया जाता है की उदय कुमार सिंह बेगूसराय एसबीआई शाखा से तकरीबन से चार लाख रुपए की निकासी किये थे। जिसके बाद उनके द्वारा बाजार में जेवरात खरीदारी की गई। उस बक्त उनके साथ उनका बेटा और पत्नी मौजूद थे। जिसके बाद जीडी कॉलेज चौक के समीप किराना दुकान से कुछ समान की खरीदारी कर रहे थे।

बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने सेवानिवृत फौजी से लूटा दो लाख नगद रूपये से भड़ा बैग 3इसी बीच बदमाशों ने सरेआम इस घटना को अंजाम दिया।सीसीटीवी में कैद इस वारदात में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने अंजाम दिया है। एक युवक जहां सड़क पर बाइक से खड़ा था वहीं दूसरा युवक बैग छीनकर तेजी से फरार हो गया। बताया जा रहा है की रुपया से भरा बैग में एटीएम कार्ड पासबुक और अन्य जरुरी कागजात भी था। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधी की पहचान कर रही है।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

TAGGED:
Share This Article