ऑल इंडिया किसान संघर्ष समन्वय समिति एवं संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रव्यापी ट्रैक्टर मार्च के आह्वान पर बेगूसराय में पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास किसानों का प्रदर्शन।
डीएनबी भारत डेस्क
ऑल इंडिया किसान संघर्ष समन्वय समिति एवं संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में राष्ट्रव्यापी ट्रैक्टर मार्च के आह्वान पर बेगूसराय पॉलिटेक्निक कॉलेज पास किसानों ने सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर एवं मोटरसाइकिल मार्च के साथ अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
विरोध ट्रैक्टर मार्च में किसान नारेबाजी करते हुए हर-हर महादेव चौक, ट्रैफिक चौक, टाउन थाना, नगरपालिका चौक एवं नवाब चौक होते हुए कचहरी चौक पर पहुंचे। जहां यह विरोध मार्च सभा में तब्दील हो गया। सभा को संबोधित करते हुए किसान नेता ने सरकार की किसान विरोधी नीतियों की खुलकर विरोध किया।
किसानों ने बिहार के चौसा में किसानों द्वारा की जा रही मांग को अविलंब पूरा किया जाने, लखीमपुर खीरी के किसानों की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए, दिल्ली किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को शहीद का दर्जा, उनके परिवार को मुआवजा तथा शहीद स्मारक के लिए स्थल आवंटित की जाए, किसान आंदोलन में किसानों पर किए गए सभी मुकदमों को अविलंब वापस लिया जाए, बिजली बिल विधेयक 2022 वापस लिया जाए। बिहार में खाद की कालाबाजारी और धान अधिप्राप्ति में धांधली के खिलाफ कार्यवाई सुनिश्चित हो।
सी-टू के आधार पर लागत का डेढ़ गुना दाम पर कृषि उत्पादों के लिए गारंटी हेतु अविलंब किसान हित में कमेटी बनाई जाए, किसानों के सभी प्रकार के कृषि ऋण को कर्ज मुक्त किया जाए। किसानों से धान खरीदने की गारंटी हो। प्रीमियम मुक्त सभी फसलों के लिए फसल बीमा योजना पुनः बिहार में चालू हो। 60 साल उम्र के सभी महिला एवं पुरुष किसानों को मासिक पेंशन दिया जाए।
मौके पर बिहार राज्य किसान सभा के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, महासचिव अशोक प्रसाद सिंह, किसान सभा के जिला सचिव अरविंद सिंह, जय किसान आंदोलन के महासचिव डॉ. रंजीत कुमार, कार्यकारी जिला सचिव दिनेश सिंह, दयानिधि चौधरी, सुरेश यादव, ऑल इंडिया किसान महासभा के राजेश श्रीवास्तव सहित सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद थे।