लखीसराय थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने 30 पीस विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को किया गिरफ्तार

DNB Bharat

गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में लखीसराय पुलिस को मिली सफलता।

डीएनबी भारत डेस्क 

लखीसराय नगर थाना अध्यक्ष चन्दन कुमार के नेतृत्व नगर थाना की पुलिस ने क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। विगत महीने लखीसराय नगर थाना पुलिस ने थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के निर्देश पर की कार्रवाई में लगभग एक दर्जन से अधिक शराब माफियाओं पर शिकंजा कसा है। जिसमें अब तक सैकड़ों लीटर देशी विदेशी शराब जब्त कर विनष्टीकरण किया जा चुका है।

- Sponsored Ads-

इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि मंगलवार की देर शाम गुप्त सुचना के आधार पर की गई कार्रवाई में लखीसराय शहर चितरंजन रोड नया टोला निवासी शराब कारोबारी धीरज कुमार को उसके घर से 750 एमएल 1पीस इंपीरियल ब्लू एवं 180 एमएल 29 पीस ऑफिसर चाॅवाइस विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया।साथ ही उन्होंन बताया कि कल भी तीन कुर्की वारंटी को गिरफ्तार किया गया है।

लखीसराय संवाददाता सरफराज 

Share This Article