लखीसराय जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने एक महिला एवं एक पुरूष नक्सली को किया गिरफ्तार

DNB Bharat

एसपी लखीसराय पंकज कुमार के निर्देश पर एएसपी अभियान मोती लाल एवं विशेष पुलिस टीम की कार्रवाई में मिली सफलता।

डीएनबी भारत डेस्क 

जिला पुलिस कप्तान लखीसराय पंकज कुमार, एएसपी अभियान मोती लाल, कमांडेंट 32 बटालियन एसएसबी के पर्यवेक्षण में गुप्त आसूचना के आधार पर एएसपी (अभियान) लखीसराय के नेतृत्व में 7 नवंबर को कजरा थानाक्षेत्र में नक्सल गतिविधि होने की सूचना पर कार्यवाई की गई। इस दौरान एसपी अभियान के नेतृत्व में कंपनी कमाण्डर 32 बटालियन एसएसबी, डी/32 कंपनी बनुबगिचा ,चानन पुलिस लखीसराय ने श्रृंगऋषि तथा घोघरघाटी ईलाके में छापेमारी अभियान चलाया।

- Sponsored Ads-

उसी समय उन्हें संदेहास्पद स्थिति में दो व्यक्ति (जिसमें से एक महिला तथा एक पुरूष थे) दिखाई दिये। जो सुरक्षा बल को देखते ही छुपते हुए भागने की कोशिश करने लगे परन्तु सुरक्षा बल ने उक्त दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया तथा उनसे पूछताछ किये जाने पर उन्होंने अपना नाम बिनोद मुण्डा, उम्र लगभग 30 वर्ष, पिता-महादेव मुण्डा, सा०-हेन्दगीर, थाना-केरेदारी, जिला – हजारीबाग (झारखण्ड) तथा महिला ने अपना नाम गोलकी उर्फ सुगीधा, उम्र लगभग 24 वर्ष, पिता – रामदास कोड़ा, पति बिनोद मुण्डा सा० – मंझला टोला (बांकुरा) थाना-कजरा, जिला-लखीसराय (बिहार) बताया।

जिला पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों नक्सली पर पूर्व से ही नक्सल कांड दर्ज। उक्त दोनों नक्सलियों से पूछ-ताछ करने पर जिला पुलिस को पता चला कि दोनों हार्डकोर नक्सली करम दा उर्फ विवेक दा ( सीसीएम), जया दी (एसएसी), अनुज उर्फ प्रवेश दा (एसएसी) एवं मिथिलेश दा दा(आरसीएम) के साथ नक्सल दस्ता में शामिल थे। गिरफ्तार नक्सली बिनोद मुण्डा नक्सली दस्ते में पिछले 10 वर्षो से तो वहीं गोलकी लगभग 06 वर्षो से नक्सली दस्ते में शामिल होकर कार्य कर रही थी।

लखीसराय संवाददाता सरफराज 

 

Share This Article