नालंदा में दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर किया अनिश्चितकालीन हड़ताल

DNB Bharat

नालंदा जिले के नव नालंदा महाविहार का मामला

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा स्थित नव नालंदा महाविहार में पूर्व से कार्य कर रहे दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया एवं मुख्य गेट पर ताला जड़ अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन पर बैठ गये। इस कारण इस संस्था में पठन-पाठन एवं परीक्षा कार्य  बाधित हो गई है। इस संबंध में दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी कमलेश प्रसाद ने बताया कि 1 नवंबर से वहां कार्य कर रहे कर्मचारियों को हटाकर एजेंसी से माध्यम से सेवा ली जाएगी। इसके विरोध में सभी कर्मचारियों मुख्य द्वार में तालाबंदी कर धरना दे रहे हैं।

- Sponsored Ads-

नालंदा में दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर किया अनिश्चितकालीन हड़ताल 2

धरना में शामिल प्रतिभा कुमारी ने बताया कि नव नालंदा महाविहार मे कोई 10 साल से , कोई 20 साल से सेवा दे रहा है इसके बावजूद वेतन वृद्धि नहीं कर आउटसोर्सिंग कर सेवा से मुक्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कार्यालय आदेश को रद्द कर सभी को नियमित कर पूर्व की तरह महाविहार प्रशासन के अधीन ही कार्य करने की अनुमति देने की मांग की है। इस संबंध में नव नालंदा महाविहार के कुलसचिव एसपी सिन्हा ने बताया कि 25 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी को सरकार के द्वारा आउटसोर्सिंग के माध्यम से बहाल करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि किसी भी कर्मचारी को ना ही हटाया जाएगा ना ही उनके वेतन में कटौती की जाएगी।

नालंदा में दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर किया अनिश्चितकालीन हड़ताल 3

सभी कर्मचारी को आउटसोर्सिंग के माध्यम से रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि बहाली के समय ही दैनिक वेतन भोगी को स्थाई करने का कोई प्रावधान नहीं है। इसके अलावा आउटसोर्सिंग के माध्यम से सभी कर्मचारियों को अन्य सुविधाएं भी दी जाएगी।

नालंदा संवाददाता ऋषिकेश 

Share This Article