नालंदा जिला के हिलसा उपकारा का आपत्तिनजक वीडियो सोसल मिडिया पर हुआ वायरल  

DNB Bharat

जेल में बंद कैदी का मोबाइल एवं मादक पदार्थ का उपयोग करते विडियो वायरल, प्रशासन की खुली पोल

डीएनबी भारत डेस्क 

बड़ी खबर नालंदा जिले के हिलसा उपकारा से मिल रही है। जहां हिलसा उपकारा के अंदर बंद कैदियों द्वारा मोबाइल एवं प्रतिबंधित मादक पदार्थ का उपयोग करते हुए एक वीडियो सोसल मिडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें साफतौर पर देखा जा रहा है कि उपकारा के अंदर वार्ड में बन्द किस प्रकार खुलेआम मोबाइल का उपयोग एवं गांजा जैसे प्रतिबंधित मादक पदार्थ का सेवन कर रहा हैं। और वार्ड के सभी कैदी ताश खेलने में मशगूल हैं।

- Sponsored Ads-

नालंदा जिला के हिलसा उपकारा का आपत्तिनजक वीडियो सोसल मिडिया पर हुआ वायरल    2

सोसल मिडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता हैं कि किस प्रकार हिलसा जेल प्रशासन की उदासीनता के कारण जेल में बंद कैदी मोबाइल, गांजा का उपयोग के साथ ताश की पत्ती खेलने में मशगूल हैं। पूरे प्रकरण से एक बात तो साफ है कि बगैर जेल प्रशासन की मिलीभगत से यह संभव नहीं है। जो जांच का विषय है। आखिर इतनी लापरवाही कैसे हो सकती है।

आखिर इन सब मामलों के पीछे कौन लोग है जो इस तरह के प्रतिबंध सामानों का अंदर प्रवेश करा रहे हैं। वहीं इस संबंध में एसडीओ हिलसा सुधीर कुमार ने कहा मामले की जानकारी मिली है। साजिश के तहत प्रशासन को बदनाम करने की कोशिश है। पूरे प्रकरण की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

नालंदा संवाददाता ऋषिकेश

Share This Article