समस्तीपुर में हजारों वीवीपैट पर्चियां कूड़े में फेंकी मिलीं, प्रशासन हरकत में –  डीएम-एसपी ने की जांच शुरू

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर/बिहार के समस्तीपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां हजारों वीवीपैट पर्चियां कूड़े में फेंकी हुई पाई गईं। मामला सरायरंजन विधानसभा के शितलपट्टी गांव से सामने आया है। 6 नवंबर को इस विधानसभा सीट पर मतदान हुआ था, लेकिन 8 नवंबर की सुबह शितलपट्टी गांव में वीवीपैट से निकली पर्चियां कूड़े में फेंकी मिलीं।

- Sponsored Ads-

इस घटना के बाद चुनाव आयोग और चुनाव कर्मियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। मामले के गंभीर होने पर जिले के डीएम रोशन कुशवाहा और एसपी अरविंद प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही एसडीओ दिलीप कुमार भी जांच में शामिल हुए। अधिकारियों ने सभी पर्चियों को कलेक्ट कर लिया और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह चुनाव विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही है।

समस्तीपुर में हजारों वीवीपैट पर्चियां कूड़े में फेंकी मिलीं, प्रशासन हरकत में -  डीएम-एसपी ने की जांच शुरू 2

विपक्ष इस स्थिति का उपयोग हमलावर होने के लिए कर सकता है। अब यह जांच का विषय है कि यह पर्चियां मतदान से संबंधित हैं या टेस्ट/प्रशिक्षण के दौरान निकली थीं, जिन्हें कर्मचारियों ने फेंक दिया। मामले की सूचना पर विभिन्न प्रत्याशी भी घटनास्थल पर पहुंचे और प्रशासन से गंभीर जांच की मांग की।

समस्तीपुर में हजारों वीवीपैट पर्चियां कूड़े में फेंकी मिलीं, प्रशासन हरकत में -  डीएम-एसपी ने की जांच शुरू 3

डीएम रोशन कुशवाहा ने बताया कि पर्चियों पर मतदान केंद्र की पहचान कर दोषियों को चिन्हित किया जाएगा और इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश भी दिया गया है। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि इन पर्चियों के कूड़े में फेंके जाने का कारण क्या था।

Share This Article