डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय के बरौनी स्थित HURL ग्राउंड में तीन दिवसीय बिहार डेयरी एंड कैटल एक्सपो का भव्य आगाज़ हुआ है। इस मेले का उद्घाटन बिहार सरकार के मत्स्य विभाग मंत्री सुरेंद्र मेहता और विधान परिषद सदस्य सर्वेश सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

इस तीन दिवसीय मेले में कुल 64 स्टॉल लगाए गए हैं, जहां डेयरी और पशुपालन से जुड़े आधुनिक उत्पादों और तकनीकों को प्रदर्शित किया गया है। मेले का मुख्य आकर्षण करीब 15 करोड़ रुपये मूल्य का मुर्रा नस्ल का भैंसा है, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।मेले में दूध उत्पादन बढ़ाने, पशुपालन को लाभकारी व्यवसाय बनाने और आधुनिक तकनीकों की जानकारी किसानों को दी जा रही है।
इसके साथ ही बिहार के विभिन्न जिलों से आए उत्कृष्ट पशुपालक किसानों को सम्मानित भी किया गया।बेगूसराय दूध उत्पादन में पूरे बिहार में प्रथम स्थान पर है। यह मेला पशुपालकों के लिए वरदान साबित होगा। सरकार का प्रयास है कि पशुपालकों की आय बढ़े और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आए। आने वाले समय में बिहार पशुपालन के क्षेत्र में नई पहचान बनाएगा।
इस एक्सपो में बिहार के साथ-साथ अन्य राज्यों के पशुपालक भी अपने उन्नत पशुओं के साथ शामिल हुए हैं। विशेषज्ञों द्वारा पशुपालन को और बेहतर बनाने के गुर सिखाए जा रहे हैं, जिससे किसानों की आमदनी में इज़ाफा हो सके।कुल मिलाकर, यह तीन दिवसीय डेयरी और कैटल एक्सपो बिहार के पशुपालकों के लिए एक नई दिशा और बेहतर भविष्य की उम्मीद लेकर आया है।
डीएनबी भारत डेस्क