वीरपुर प्रखंड के नौला पंचायत में पूर्व विधायक अमिता भुषण ने की पदयात्रा, मांगी आशिर्वाद

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय सदर के पुर्व विधायक श्रीमती अमिता भूषण का विधानसभा क्षेत्र 146 बेगुसराय के अंतर्गत पदयात्रा का सिलसिला अनवरत जारी है! इसी क्रम में रविवार को पदयात्रा के क्रम में श्रीमती भूषण ने बीरपूर प्रखंड के नौला पंचायत में घर घर जाकर पदयात्रा करते हुए जनता से आशीर्वाद लिया इस दौरान श्रीमती भूषण का पंचायत के कई स्थानों पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित हुजूम ने स्वागत भी किया!

- Sponsored Ads-

पंचायत के सैकड़ों स्थानीय लोग नारा और झंडा लहराते हुए साथ चल रहे थे! श्रीमती भूषण ने उपस्थित स्थानीय लोगों को सरकार बनने पर रोजगार मुहैया कराने का भरोसा दिलाया! इस दौरान स्थानीय लोगों ने पंचायत में विकास योजनाओं की दयनीय स्थिति से भी अवगत कराया! पूर्व विधायक ने कहा कि नौला हमेशा से प्रगतिशील समाज का प्रतिबिंब रहा है जो हमेशा जाती धर्म से ऊपर उठकर विकास की राजनीति के साथ खडे रहा है! हमने अपने कार्यकाल में जो विकास का प्रयास किया था उसे आगे भी जारी रखूँगी !

वीरपुर प्रखंड के नौला पंचायत में पूर्व विधायक अमिता भुषण ने की पदयात्रा, मांगी आशिर्वाद 2आज वर्तमान जनप्रतिनिधि जिन योजनाओं और सड़कों के निर्माण का ढिंढोरा पीट रहे हैं उन योजनाओं की स्वीकृति भी हमारे कार्यकाल में हुई थी! आज उनके पास कोई ऐसी विकास की योजना गिनाने को नहीं मिल रही जिसके लिए उन्होंने इन पांच सालों में प्रयास किया हो! पंचायती राज, जिला परिषद केंद्र और राज्य की नियमित योजना से अपना रिपोर्ट कार्ड लोगों को दिखा रहे हैं! साथ चल रहे सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों के प्रति आभार भी प्रकट किया!

वीरपुर प्रखंड के नौला पंचायत में पूर्व विधायक अमिता भुषण ने की पदयात्रा, मांगी आशिर्वाद 3इस दौरान श्रीमती भूषण ने गारा, बदिया, मखबा, और नौला के लगभग सभी वार्ड के लोगों से मिली साथ में प्रखंड अध्यक्ष धर्म राज सहनी, पूर्व अध्यक्ष संजीव सिंह, पंचायत अध्यक्ष शंभू साह, राममूर्ति सिंह , चंदन कुशवाहा, सत्यम कुमार, अमित कुमार साह, नीतेश झा, आनंद प्रेम, अरुण मुखिया जी, अनीता सहनी, मेराज अंसारी, राशिद, रवि कुमार, रजनीश कुमार, राकेश कुमार, बैजनाथ पासवान , रामवर्ण पासवान, भुनेश्वर पासवान सुरेश पासवान बालेश्वर पासवान गौरी पासवान राजन पासवान सुजीत पासवान सुभाष सहनी गणेशी सहनी अजय सहनी मुकेश पंडित गोलू साह विकास कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे!

Share This Article