समस्तीपुर: मुख्यमंत्री की ‘समृद्धि यात्रा’ से पहले पुलिसिया कार्रवाई: रात 1:30 बजे माले नेता के घर की घेराबंदी, परिजनों में आक्रोश

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर:मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा में समस्तीपुर आगमन पर जुलूस निकालकर मांग पत्र सौंपने की सूचना पर पुलिस ने रात्रि के करीब 1.30 बजे समस्तीपुर शहर के विवेक -विहार मुहल्ला स्थित माले नेता के घर को घेरा, लंबी पूछताछ की, इस दौरान वरीय पुलिस अधिकारियों से फोन से मशविरा करते रहे।

- Sponsored Ads-

 इस दौरान मेरी पत्नी सह माले नेत्री बंदना सिंह, मेरी बेटी-बेटे भी मेरे साथ पुलिस पूछताछ में खड़े रहे। शायद CCTV पर नजर पड़ते या फिर उपरी अधिकारी से वार्तालाप के बाद पुलिस ने कहा कि हमलोग मुख्यमंत्री के इंटरनल सेक्यूरिटी हैं, चलते हैं, सुबह बात करेंगे लेकिन इस तरह से रात्रि में घर घेर कर, सोये व्यक्ति और मुहल्ले के लोगों को परेशान करना कहां तक उचित है। 

समस्तीपुर: मुख्यमंत्री की 'समृद्धि यात्रा' से पहले पुलिसिया कार्रवाई: रात 1:30 बजे माले नेता के घर की घेराबंदी, परिजनों में आक्रोश 2इससे लोगों में संशय भी फैला है।वही माले नेता ने आज जुलूस निकालकर मुख्यमंत्री को स्मार पत्र देने की सूचना के बरखिलाफ मुख्यमंत्री का इंटरनल सेक्यूरिटी 1.30 बजे रात्री घर को घेर कर पूछताछ फिर सुबह देखते हैं, कहकर चले गये और कोई बात नहीं। आज समस्तीपुर के चांदनी चौक से 10.30 बजे आइसा के बैनर तले जुलूस निकालकर मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा।

Share This Article