बछवाड़ा के रसीदपुर पंचायत में दो गुटों के बीच तनाव, मूर्ति विसर्जन विवाद के बाद गांव में दहशत का माहौल

DNB Bharat Desk

बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रसीदपुर पंचायत के रचियाही गांव में सरस्वती पूजा के बाद उपजा विवाद अब गंभीर रूप ले चुका है। दो समुदाय के बीच उत्पन्न तनाव के कारण दलित समुदाय के लोग दहशत के साये में जीने को मजबूर हैं। मामले को लेकर रसीदपुर पंचायत निवासी स्व नोखे पासवान का पुत्र पीड़ित विनोद पासवान ने बछवाड़ा थाना और जिला पुलिस कप्तान  को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

- Sponsored Ads-

पीड़ित विनोद पासवान के अनुसार, सरस्वती पूजा के उपरांत मूर्ति विसर्जन के दौरान युवाओं के बीच मामूली बहस हुई थी। इसके बाद महतो समुदाय के 40 से 50 लोगों ने लाठी डंडे से लैस होकर पासवान समुदाय के घरों में घुसकर हमला कर दिया। इस दौरान बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के साथ न केवल मारपीट की गई, बल्कि जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर उन्हें अपमानित भी किया गया। घटना में कई लोग घायल हुए हैं। उन्होंने आवेदन में यह भी उल्लेख किया गया है कि असामाजिक तत्वों ने रात के अंधेरे में गांव के ‘योगी स्थान’ में स्थापित पासवान समुदाय के आराध्य राजा शैलेश की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर हटा दिया और वहां शिवलिंग की स्थापना कर दी।

बछवाड़ा के रसीदपुर पंचायत में दो गुटों के बीच तनाव, मूर्ति विसर्जन विवाद के बाद गांव में दहशत का माहौल 2इस घटना के बाद से गांव में सांप्रदायिक और जातीय तनाव और बढ़ गया है। पीड़ित पक्ष ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शिकायत के बावजूद ग्राम प्रधान पति राज कुमार सिंह उर्फ जोगी द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया। जब घटना की सूचना पुलिस दिया गया तो सूचना मिलने पर बछवाड़ा थाना पुलिस गांव पहुंची तो सही, लेकिन पीड़ित से मिलने के बजाय मुखिया उषा देवी के घर बैठकर वापस लौट गई। उन्होंने बताया कि लोगो में दहशत का आलम यह है कि पीड़ित परिवारों ने खुद को घरों में कैद कर लिया है। विनोद पासवान ने बताया कि आरोपी पक्ष द्वारा लाठी-डंडे और रोड़े जमा किए गए हैं और बाहर निकलने पर मारपीट की धमकी दी जा रही है।

बछवाड़ा के रसीदपुर पंचायत में दो गुटों के बीच तनाव, मूर्ति विसर्जन विवाद के बाद गांव में दहशत का माहौल 3डर के कारण लोग मवेशियों के लिए चारा लाने खेत नहीं जा पा रहे हैं और न ही डेयरी पर दूध देने जा पा रहे हैं। थाना को दिए गए आवेदन में उन्होंने रसीदपुर गांव के राजेश कुमार उर्फ टीनका, मनोज कुमार महतो, संजय महतो, मुकेश कुमार महतो और दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मुन्ना महतो सहित दर्जनों अज्ञात लोगों को नामजद किया गया है। पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन से अविलंब मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है ताकि गांव में शांति व्यवस्था बहाल हो सके। मामले में थानाध्यक्ष परेन्द्र कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। दोनों पक्षों से बातचीत की जा रही है।

Share This Article