डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में 4 फीट जमीन के विवाद में अपने बड़े भाई ने छोटे भाई एवं दो भतीजे को लोहे की रोड और खंती से जमकर पिटाई कर दिया।इस पिटाई में एक ही परिवार के पिता और दो पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल अवस्था में पिता एवं दोनों पुत्र को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है।
घटना छौड़ाही थाना क्षेत्र के एजनी पंचायत अंतर्गत राजोपुर गांव वार्ड नंबर 2 की है। घायल पिता एवं दोनों पुत्र की पहचान लालो शाह एवं पुत्र रामकुमार और शिवम कुमार के रूप में की गई है। घायल लालो शाह ने बताया है कि 4 फीट जमीन को लेकर विवाद हुआ था। उन्होंने बताया कि अपने जमीन पर बड़े भाई ने घर बना लिया है। जबरन मेरे जमीन पर रास्ता मेरे बड़े भाई के द्वारा मांगा जाता है।
इस रास्ते को देने से इनकार किया तो इसी से नाराज होकर बड़े भाई ने घर में घुसकर लोहे की रोड और खंती से हमला कर दिया। इस हमले में पिता एवं दो पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया है कि लगातार रास्ते को लेकर गाली गलौज मारपीट इससे पहले भी किया था। आज जब रन मेरे जमीन पर वो रास्ता बनाना चाह रहा था तभी मेरे द्वारा इसका विरोध किया गया तो इसी से नाराज होकर इस घटना को अंजाम दिया।
पीड़ित परिवार के द्वारा अपने बड़े भाई के खिलाफ चौड़ाई थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में छौड़ाही थाना अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया है की पीड़ित परिवार के द्वारा जमीन विवाद के करण मारपीट का आवेदन दिया है। फिलहाल आवेदन के अनुसार पुलिस कार्रवाई कर रही है।
डीएनबी भारत डेस्क