बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने एक संत को राइफल के कुंदे से मार कर किया गंभीर रूप से घायल, सदर अस्पताल में चल रहा है ईलाज

DNB BHARAT DESK

घटना नयागांव थाना क्षेत्र के मथार दियारा की है। घायल की पहचान संत दिनेश दास के रूप में की गयी है ।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया है तथा एक संत को राइफल के कुंदे से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया । फिलहाल घायल संत दिनेश दास का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है ।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने एक संत को राइफल के कुंदे से मार कर किया गंभीर रूप से घायल, सदर अस्पताल में चल रहा है ईलाज 2घटना नयागांव थाना क्षेत्र के मथार दियारा की है। पीड़ित दिनेश दास ने बताया कि वह संत है और उसने शादी नहीं की है तथा उसके पास कुछ जमीन है जिसे रंजन यादव , विपिन यादव सहित अन्य लोग हथियाना चाहते हैं। इसी को लेकर बार-बार उससे मारपीट एवं गाली गलौज करते हैं। शुक्रवार की शाम भी सभी आरोपी पहुंच गए और बेवजह बहस करने लगे ।

बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने एक संत को राइफल के कुंदे से मार कर किया गंभीर रूप से घायल, सदर अस्पताल में चल रहा है ईलाज 3जब दिनेश दास ने इसका विरोध किया तो दिनेश दास के अनुसार पहले अपराधियों ने पांच राउंड हवाई फायरिंग की और फिर बंदूक के कुंदे से मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। फिलहाल घायल संत ने जिला प्रशासन से आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई सहित न्याय की गुहार लगाई है।

बेगूसराय संवददाता सुमित कुमार बबलू की रिपोर्ट

Share This Article