बेगूसराय में गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा साहेबपुर कमाल,कुख्यात शिवदत्त राय पुलिस एनकाउंटर में घायल

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

बेगूसराय।  शुक्रवार की रात एसटीएफ पुलिस को यह सूचना  मिली कि सरपंच बेटे मर्डर का आरोपी

तेधड़ा थाना क्षेत्र के बनहारा गांव के रहने वाले राजकिशोर राय का पुत्र कुख्यात  बदमाश शिव दत्त राय 28 वर्ष अपने गुड़र्गो के साथ साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के मल्हीपुर के आसपास हथियार खरीदने के लिए पहुंचा हुआ था। 

इसकी सूचना जैसे ही एसटीएफ पुलिस को मिली। उसके बाद स्थानीय थाना साहेबपुर कमाल को सूचना देकर उसने  बुलाया । उसके बाद बिहार  पुलिस और एसटीएफ पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से  घेराबंदी  जब बदमाशो को किया गया तो दो बाइक पर सवार 6 की संख्या में बदमाशो ने पुलिस के ऊपर गोली चलानी शुरु कर दिया, पुलिस ने भी बदमाशों के उपर जबानी कार्रवाई  करते हुए  आत्मरक्षार्थ  जब गोली चलाई तो एक कुख्यात बदमाश शिवदत्त राय को गोली उसके जांध में लगी और वह बाइक पर से नीचे गिर गया।

बेगूसराय में गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा साहेबपुर कमाल,कुख्यात शिवदत्त राय पुलिस एनकाउंटर में घायल 2 जबकि अन्य बदमाश अंधेरा का फायदा लेकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने उसे धर दबोचा।  उसके बाद  उस बदमाश के निशानदेही पर पुलिस ने छापामारी  कर एक घर से हथियार ,कैश और कफ सिरप  छापामारी  कर बरामद किया।

 यह घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के शालिग्रामी और माल्हीपुर गांव के आसपास की बताई  जा रही है। गोली से घायल बदमाश शिवदत्त  राय का इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में अभी चल रहा है।

Share This Article