डीएनबी भारत डेस्क
वीरपुर पंचमुखी चौक वीरपुर के नजदीक मां भगवती पूजा समिति के द्वारा भगवती की प्राण प्रतिष्ठा व अष्टयाम को लेकर गुरुवार को 151 कुवांरी कन्याओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई।उक्त कलश यात्रा यज्ञ स्थल से शुरू होकर मुरादपुर,फजिलपुर व रोस्तामा के रास्ते होते हुए पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंच कर समाप्त किया गया।

इस दौरान भगवती की प्रतिमा को रथ पर सवार कर व ढोल नगाड़ों के साथ नगर भ्रमण करवाया गया।जिसे स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया।आयोजन समिति के अध्य्क्ष व कांग्रेस नेता जयशंकर प्रसाद यादव,अनील यादव,अमरजीत यादव,पवन यादव,सुधीर यादव,रामप्रवेश यादव अकलु यादव, पप्पू यादव आदि ने बताया कि समस्त ग्रामीणों के सहयोग से राजस्थान से कीमती सफेद पत्थर से निर्मित भगवती की प्रतिमा को लाया गया।
जिन्हें प्राण प्रतिष्ठा व अष्टयाम यज्ञ का आयोजन बसंत पंचमी के दिन ही किया जाएगा।उन्होंने बताया कि पिछले महीने लंपी बीमारी के कारण दर्जनों से अधिक कीमती दुधारू पशुओं की मौत हो गई थी।तभी ग्रामीणों ने भगवती की पूजा अर्चना की।जिससे किसानों के चेहरे पर खुशियां लौट आई है।मौके पर थाने के एसआई विक्रम किशोर,मुखिया त्रिपुरारी कुमार,सरपंच दयानंद झा,चौकीदार अमरजीत पासवान,अवधेश यादव,अंकज सिंह,छोटू यादव,मिथिलेश यादव आदि मौजूद थे।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्टर
