आपदा प्रबंधन को लेकर निकली गई जागरूकता रैली।
डीएनबी भारत डेस्क

सभी प्रकार के आपदा की स्थिति में सुरक्षा वो बचाव सबसे महत्वपूर्ण चीज़ होती है। आपदा किसी को बताकर नहीं आता है, वह किसी भी घटना को अंजाम दे जाता है। जिसकी कल्पना हमसब नहीं करपाते हैं। ऐसी स्थिति में आपदा प्रबंधन को लेकर जागरूकता रैली काफी महत्वपूर्ण साबित होती है।
उक्त बातें मंगलवार को आपदा प्रबंधन भूकम्प सुरक्षा पखवारा को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौनी में निकाली गई जागरूकता रैली को संबोधित करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बरौनी डा मनोज कुमार ने कहा। वहीं बीएचएम संजय कुमार ने बताया कि बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र के आशा कार्यकर्ताओं द्वारा 15 से 28 जनवरी तक आयोजित भूकम्प सुरक्षा पखवारा पर प्रखण्ड परिसर में जागरूकता रैली निकाली गई है।
जिसमें भूकम्प, बाढ़, अग्निकांड सहित अन्य आपदाओं के दौरान किस तरह से सुरक्षा, बचाव और प्रबन्धन करना चाहिए इसपर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बरौनी डा मनोज कुमार, बीएचएम संजय कुमार, बीएमसी सुधीर कुमार, प्रखण्ड समन्वयक अजियंका , स्वास्थ्य कर्मी, आशा फेसिलेटर, आशा कार्यकर्ता सहित अन्य शामिल हुए।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट
