डीएनबी भारत डेस्क
जिला पदाधिकारी बेगूसराय तुषार सिंगला के निर्देशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी ,बेगूसराय की अध्यक्षता में बुधवार को खोदावंदपुर थाना, छौड़ाही थाना,चेरिया बरियारपुर थाना तथा मंझौल थाना में Hit and Run तथा Non Hit and Run दुर्घटनों मे मुआवजा भुगतान हेतु जागरूकता – सह प्रशिक्षण शिविर लगाया गया।
![](https://dnbbharat.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250201-WA0179.jpg)
शिविर में मोटरयान निरीक्षक ,बेगूसराय, DRM NIC, बेगूसराय के साथ सभी संबंधित थानों के थानाध्यक्ष एवं अन्य अनुसंधानकर्ता पदाधिकारी तथा संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि , आम जनमानस तथा Hit and Run तथा Non Hit and Run दुर्घटनों के आवेदक भी शामिल हुए ।
प्रशिक्षण उपरांत जिला परिवहन पदाधिकारी, बेगूसराय द्वारा सभी संबंधित थानाध्यक्षों को शीघ्रता से iRAD/eDAR में प्रविष्टि करने का निर्देश दिया गया ताकि मुआवजा भुगतान किया जा सके । साथ ही जनप्रतिनिधियों द्वारा सड़क सुरक्षा संबंधित अन्य समस्याओं को रखा गया साथ ही उनके निराकरण हेतु सुझाव दिए ।
डीएनबी भारत डेस्क