समस्तीपुर के लाल का अंतरराष्ट्रीय मंच पर जलवा, दुर्गापुर मैराथन में नीरज कुमार ने हासिल किया पांचवां स्थान

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर के नीरज कुमार ने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में जय बालाजी ग्रुप के तत्वावधान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मैराथन प्रतियोगिता में पांचवां स्थान लाकर समस्तीपुर जिला समेत अपने राज्य का नाम रौशन किया है।

- Sponsored Ads-

 जिला के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत मालती गांव निवासी रामदयाल पंडित के पुत्र नीरज कुमार ने बताया कि पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर के दस किलोमीटर मैराथन दौड़ में मैने भाग लिया था। 

समस्तीपुर के लाल का अंतरराष्ट्रीय मंच पर जलवा, दुर्गापुर मैराथन में नीरज कुमार ने हासिल किया पांचवां स्थान 2इस प्रतियोगिता में साढ़े तीन हजार से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया था जिसमें दक्षिण अफ्रीका की एक युवती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि उसने पांचवां स्थान प्राप्त किया है।

 समस्तीपुर के लाल का अंतरराष्ट्रीय मंच पर जलवा, दुर्गापुर मैराथन में नीरज कुमार ने हासिल किया पांचवां स्थान 3नीरज की इस सफलता से उसके गांव समेत पूरे जिला के लोगों में हर्ष व्याप्त है। नीरज के पिता रामदयाल पंडित और माता नीलम देवी ने भी अपने होनहार बच्चे की इस सफलता पर प्रसन्नता जाहिर की है।दूसरी ओर नीरज की इस सफलता पर एजाज हुसैन आजाद, धर्मेन्द्र कुमार, मो अमजद, अशहर फ़राज़, चक्रपाणि सिंह, नूरुल इस्लाम,आरज़ू प्रवीण,जहांगीर वारसी आदि लोगों ने बधाई दी है।

Share This Article