डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद से संबंधित मामलों को निष्पादित करने हेतु सीओ भाई विरेंद्र के नेतृत्व में जनता दरवार आयोजित किया गया। जिसमें पुराने 8 व नये 1मामलों की सुनवाई किया गया।इस संबंध में सीओ भाई वीरेंद्र ने बताया कि पुराने 8 मामलों में से 1मामलों को आपसी समझौता के आधार पर निष्पादित किया गया है।
- Sponsored Ads-

शेष 7 मामलों में स्थल निरीक्षण और स्थानीय गवाहों के लिए आगे का समय दिया गया है।और नया 2 कुल 11 मामलों में से 3 मामलों का आपसी समझौता के आधार पर निष्पादन किया गया है। 8 मामलों को अगले सुनवाई तक के लिए स्थगित रखा गया! मौके पर पु,अनि माया कुमारी समेत दर्जनों फरियादी मौजुद थे
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट