डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय/अपर मुख्य सचिव ,उद्योग विभाग-सह-परिवहन विभाग, मिहिर कुमार सिंह द्वारा बेगूसराय जिला के भ्रमण के क्रम में विभिन्न प्रंस्तावित परियोजनाओं के लिए भूमि का निरीक्षण किया गया।इस अवसर पर जिला पदाधिकारी बेगूसराय, तुषार सिंगला, सहायक समाहर्ता, अजय कुमार यादव, सिविल सर्जन बेगूसराय, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

सर्वप्रथम अपर मुख्य सचिव द्वारा बेगूसराय जिला अंतर्गत नए इंडस्ट्रियल पार्क के प्रस्ताव हेतु बेगूसराय जिला का भ्रमण किया गया ।इसके बाद नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत लोहियानगर स्थित अंडी रेशम फर्म का बाहर से अवलोकन किया गया तथा यहां पर हैंडलूम एवं सेरीकल्चर से जुड़े अन्य कार्य करने हेतु सुझाव दिया गया ।
तत्पश्चात अपर मुख्य सचिव महोदय द्वारा बियाडा स्थित इंडस्ट्रीयल ग्रोथ सेंटर(IGC) का भी भ्रमण किया गया।
उनके द्वारा IGC में स्थापित विभिन्न उद्योगिक इकाईयों का जायजा लिया गया एवं इससे बेहतर करने पर चर्चा किया गया।इसके बाद बियाडा अंतर्गत निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण किया गया ।
इसके बाद अपर मुख्य सचिव द्वारा बरौनी प्रखंड में स्थित विस्तृत भूखंड का भी भ्रमण किया गया तथा यहां पर विभिन्न प्रस्तावित परियोजनों के बारे में मानचित्र के माध्यम से अवलोकन किया गया। इसके साथ ही अपर मुख्य सचिव द्वारा बेगूसराय जिला अंतर्गत ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर एवं ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक निर्माण हेतु मंझौल अनुमंडल में जमीन चिन्हित करने की बात कहीं गई ।
डीएनबी भारत डेस्क