डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड के बाड़ा पंचायत के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय तेतराही, खुदाबंदपुर के विद्यालय टॉपर छात्र पंकज कुमार को जनता दल यूनाइटेड ने गुरुवार को सम्मानित किया। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पंकज के आवास पहुंचकर उनका फूल माला, अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया और मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार करते हुए उत्साहवर्धन किया ।

मनीष ने कहा कि अभाव के बीच रहकर बेहतर प्रदर्शन करना एक सराहनीय कार्य है। पंकज की जज्बे को हम सलाम करते हैं तथा दूसरे छात्र-छात्राओं से भी अपील करते हैं कि वह भी मेहनत और लगन के साथ अपने परीक्षा फल को पंकज से भी बेहतर करें ।आगे बढ़े सबसे आगे बढ़े। बताते चलें कि तेतराही निवासी कृषक मजदूर सिकंदर दास का बेटा पंकज कुमार उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय तेतराही से मैट्रिक वोर्ड परीक्षा 2025 में 467 अंक लाकर विद्यालय टॉपर बनते हुए अपने परिवार और विद्यालय का नाम प्रखंड और जिला में रोशन किया है।
पंकज ने बताया कि उसे बिहार टॉपर के इंटरव्यू में भी बुलाया गया था और जिसे पांचवा रैंक मिला है उसे 476 अंक था ।इसे भी यदि प्रैक्टिकल में पूर्ण अंक, सात अंक और दिया जाता तो यह भी बिहार टॉपर में पंचम स्थान प्राप्त कर सकता था। पंकज ने अपनी सफलता का श्री माता-पिता और गुरुजनों को देते हुए आगे आईएएस बनने की इच्छा जाहिर किया है।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट