बछवाड़ा के रसीदपुर में दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय कबीर पंथ संत सम्मेलन शुरू, आध्यात्मिक भजनों से गूंजा राम कबीर मठ

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के रसीदपुर पंचायत के वार्ड संख्या 9 में गुरुवार को राम कबीर मठ के प्रांगन में वर्षगांठ का आयोजन किया गया. वर्षगांठ को लेकर दो दिवसीय बिहार प्रदेश स्तरीय करीब पंथ संत सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता संत योगेन्द्र साहेब व मंच संचालन संत डॉ चन्द्रेश्वरी साहेब के द्वारा किया गया.

- Sponsored Ads-

कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन कबीर रविदास विचार मंच के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजकुमार आज़ाद ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने वर्षगांठ के अवसर पर संतो को संबोधित करते हुए कहा कि “परालब्ध पहले बना पाछे बना शरीर, कबीर अचम्भा है यही मन नहीं बांधे धीर” अर्थात सदगुरु कबीर साहेब ने कहा कि परालबद्ध पहले बनता है तब शरीर का निर्माण होता है, और उसके बाद जीव का जन्म होता है. वही  मुख्य अतिथि महंथ राजो दास ने कहा कि लोग कहते हैं कि जीव के जन्म के छः दिन बाद छट्ठी के दिन ब्रह्मा जी भाग्य लिखते हैं, ये गलत है.भाग्य के साथ ही जीव का जन्म होता है.मुख्य वक्ता साठा मठ के महंथ राम लखन साहेब ने कहा कि जिस प्रवचनकर्ता के कथनी और करनी में समानता होता है, उसके जिह्वा पर सरस्वती का वास हो जाता है, और ज्ञान का भंडार खुल जाता है.

बछवाड़ा के रसीदपुर में दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय कबीर पंथ संत सम्मेलन शुरू, आध्यात्मिक भजनों से गूंजा राम कबीर मठ 2वही विशिष्ट अतिथिगण महात्मा अर्जुन दास,शिक्षक राम सेवक साहेब,स्वास्थ्य विभाग से सेवा निवृत श्याम साहेब, डॉ परमानन्द साहेब, डॉ राम चंद्र साहेब, व्योवृद्ध भातु साहेब, महात्मा सिंहेश्वर साहेब, सीता राम साहेब, संत रघु साहेब, संत बुधन साहेब, संत धर्मदेव साहेब, राम नंदन साहेब,डॉ देवनारायण साहेब, अधिवक्ता जीवछ साहेब, संत चिरंजीव साहेब, संत बैजू साहेब, साध्वी मानो, संत राम विलास साहेब दासीन आदि संतो महंथो ने अपने प्रवचन और भजन से अध्यात्मिक माहौल उत्पन्न कर दिया . आयोजक रशीदपुर पीठ के पीठाधिश्वर सह काशी के महंथ आचार्य महंथ भगवान साहेब ने सभी अतिथियों को चादर ओढाकर तथा पुष्पों की माला पहनाकर सम्मानित किया . इस कार्यक्रम में बिहार के कोने कोने से संत, महात्मा, महंथ, साध्वी उपस्थित हुए .

Share This Article