डीएनबी भारत डेस्क
भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के संजात पंचायत के लोकप्रिय पंचायत समिति सदस्य श्याम किशोर मिश्र उर्फ कंचन मिश्र के आवासीय परिसर में बुधवार को मकरसंक्रांति मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें प्रखंड क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित हुए। उक्त मिलन समारोह में पंचायत क्षेत्र के सभी 15 वार्ड से आये कूल 400 गरीब विधवा व दिव्यांगों के बीच चुड़ा व कम्बल वितरण किया गया।

जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा नेता बलराम प्रसाद सिंह के द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर उन्होंने आयोजक कंचन मिश्र की सराहना करते हुए कहा कि कंचन जी हमेशा से गरीब विधवा निसहाय लोगों के साथ और सहयोग के लिए आगे रहे हैं। आज़ फिर गरीबों का दुख देखकर यह कार्यक्रम चलाया वहीं प्रखंड प्रमुख इन्द्रजीत कुमार ने कहा कि कंचन मिश्र जी हमेशा से गरीब गुरबा के साथ रहें हमें इस तरह का कार्यक्रम में उपस्थित होकर गौरव का अनुभव हो रहा है
वहीं मौके पर उपस्थित पूर्व जिला पार्षद सह कांग्रेस के नेता राम सोगारथ साह ने कहा कि इस वर्ष जिस तरह से ठिठुरन भरी सर्दी व ठंड से परेशान गरीब निसहाय लोगों की पीड़ा कंचन मिश्र जी को देखा नहीं गया और मकरसंक्रांति मिलन समारोह आयोजित किए तथा इस अवसर पर गरीबों के बीच कम्बल वितरण का आयोजन कर सराहनीय कार्य किया है। आयोजक कंचन मिश्र ने कहा कि मैं हमेशा से गरीब गुरबा के साथ खड़ा रहा हूं तथा गरीबों की सेवा ईश्वर की सेवा है इसलिए हमें गरीबों को मदद करके मन की शांति मिलती है।
उक्त अवसर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, विश्वनाथ राय सहित क्षेत्र के दर्जनों लोग उपस्थित थे। उपरोक्त सभी अतिथियों व स्वयं कंचन मिश्र दम्पति के कर कमलों द्वारा 400 गरीबों के बीच कम्बल वितरण किया गया। वहीं आज मेहदौली निवासी समाजसेवी राकेश सिंह समाजसेवी के साथ साथ समस्तीपुर काली स्थान परिसर में आप नेता शिवदयाल के द्वारा मकरसंक्रांति मिलन समारोह आयोजित किए गए जिसमें सैकड़ों लोग जुड़ दही तिलकुट ग्रहण किया।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट