नालंदा: लहेरी थाना क्षेत्र में सब्जी व्यवसायी से लूट का लहेरी पुलिस ने किया खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, स्कॉर्पियो बरामद और अन्य कागजात बरामद

DNB Bharat Desk

लहेरी थाना क्षेत्र में 4 जनवरी 2026 को सब्जी व्यवसायी से हुई लूटपाट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस मामले में एक आरोपी गौतम कुमार उर्फ विक्की पासवान को गिरफ्तार किया गया है, जबकि घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन भी बरामद कर लिया गया है।

- Sponsored Ads-

बताया जा रहा है कि अहले सुबह करीब 4 बजे बड़ी पहाड़ी कोल्ड स्टोर के पास 6–7 अपराधियों ने व्यवसायी से 2 लाख 20 हजार 700 रुपये नकद, सोने की चेन और मोबाइल लूट लिया था और बाद में देवघा ओवरब्रिज के पास छोड़कर फरार हो गए थे।घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करते हुए मामले का उद्भेदन किया।

नालंदा: लहेरी थाना क्षेत्र में सब्जी व्यवसायी से लूट का लहेरी पुलिस ने किया खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, स्कॉर्पियो बरामद और अन्य कागजात बरामद 2जांच में सामने आया है कि लूटकांड में कुल 7 अपराधी शामिल थे, जिनमें से अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

Share This Article