डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय/खोदावंदपुर- जन स्वराज द्वारा अनुमंडल स्तरीय पत्रकार होली मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रखंड के 12 पंचायत भवनपुरा आयोजित इस कार्यक्रम में जैन स्वराज के संभावित प्रत्याशी 12 पंचायत के पूर्व मुखिया टिंकू राय ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जनसुरज एक नया विचार नया सोच का राजनीतिक दल है जो बिहार से अशिक्षा ,गरीबी, पलायन, को रोकना चाहती है ।

इन्हीं वसूलों को लेकर बिहार विधानसभा चुनाव में व्यवस्था परिवर्तन के संकल्प के साथ राजनीति में आया है ।आप पत्रकार साथियों से हमारा आग्रह है आप अपनी लेखनी के माध्यम से जन स्वराज के विचारों और आदर्शों को जनता के बीच लाने में सक्रिय सहयोग करेंगे। आप सच को उजागर करने वाले हैं हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है इसमें निरंतरता बना रहेगा।
कार्यक्रम को दौलतपुर पंचायत के मुखिया उमा चौधरी जैन स्वराज के प्रखंड प्रभारी उत्पल कुमार, दौलतपुर के सरपंच भोला पासवान सहित कई पत्रकारों ने अपना अधिकार व्यक्त किया तथा रंग गुलाल लगाकर दूसरे को होली का पूर्व मुबारक बाद दिया इस अवसर पर जनसुराजी पूर्व मुखिया टिंकू राय द्वारा सभी पत्रकारों को जन स्वराज का साफा, डायड़ी और कलम देकर सम्मानित किया गया।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट