डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के भगवानपुर मिडिल स्कूल मेहदौली में शुक्रवार को एम एम रहमानी बीएड कॉलेज दामोदरपुर के बीएड प्रशिक्षुओं का पाठ योजना समापन उपरांत विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिंह व मंच संचालन प्रशिक्षु लक्ष्मी ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ बीएड कॉलेज के व्याख्याता आनंद कुमार,बीआरपी एमडीएम मो.दाऊद आलम,बीआरपी राकेश कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

वक्ताओं ने कहा कि कुशल शिक्षक बनने के लिए हमेशा छात्र की तरह आप लोगों को अध्ययनरत रहना होगा। एक सफल शिक्षक बच्चों के सामने आनेवाले कल की चुनौतियों के लिए उसे तैयार करता है।आपने प्रशिक्षण के दौरान जिन शिक्षण कौशलों को आत्मसात व अनुभव किया है, उसको धरातल पर उतारने का प्रयास करेंगे तभी आप एक सफल शिक्षक के रूप में जाने जायेंगें।
ग्रुप लीडर राम कुमार,निकिता,कृष्णदेव,विवेक,संदेश आदि ने अपने अनुभवों को साझा किया। प्रशिक्षुओं ने भी विद्यालय के शिक्षकों व अतिथियों को सम्मानित किया। विद्यालय परिवार की ओर से भी प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया गया।मौके पर प्रशिक्षु घनश्याम,अनुप्रिया, राजनंदनी,कंचन,कविता,
काजल,शिक्षक अनिल,रूबी,अजनीश सहित बच्चे मौजूद थे।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट