कुलपति की नई पहल, शिक्षकों और कर्मियों को फूल देकर दी नए साल की बधाई, NIRF रैंकिंग में 14वें स्थान पर पहुंचा पूसा कृषि विवि, कुलपति ने कर्मियों को बताया परिवार का अंग।
डीएनबी भारत डेस्क

डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा मे 142 तकनीकी कर्मचारियों को प्रोन्नति दी गई। नये वर्ष के पहले दिन कर्मचारियों को प्रोन्नति मिलने से विश्वविद्यालय में उल्लास का माहौल है। कुलपति डॉ पी एस पांडेय ने कहा कि कर्मचारियों को समय से मिले प्रोन्नति से उनमें कार्य करने के प्रति और ज्यादा प्रतिबद्धता का विकास होगा।
उन्होंने कहा कि वे विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारियों को अपना परिवार का अभिन्न हैं अंग समझते हैं और उनका प्रयास होता है कि वे उनके सुख दुख में उनके साथ खड़े रहे। उन्होंने कहा कि जितने कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय के परिनियम में वर्णित न्यूनतम योग्यता पूरी कर ली थी उन सबको नियमानुसार प्रोन्नति हो गई है।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के कर्मचारी और वैज्ञानिक समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं ऐसे में उनका दायित्व है कि वे उन सबका ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय सभी लोगों के सामुहिक प्रयास से ही तेजी से प्रगति कर रहा है और इसकी चर्चा देश भर में होती है।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय पिछले तीन वर्षों में एन आइ आर एफ रैंकिंग में 52 वे से बढ़कर 14 वे रैंक जबकि एन आइ आर एफ रैंकिंग में सातवां रैंक हासिल किया है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में शुरू किये गये कार्य की तारीफ हो रही है और दीक्षारंभ , प्राकृतिक खेती, डिजिटल एग्रीकल्चर जैसी कई चीजों को देश के दूसरे विश्वविद्यालय भी लागू कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अवकाश प्राप्त कर्मचारियों के हित के लिए भी वे लगातार प्रयास करते रहते हैं और उनकी हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करते हैं। कुलपति डॉ पांडेय ने नव वर्ष के अवसर पर सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और संविदा कर्मियों को फूल भेंट किया और नव वर्ष पर की शुभकामनाएं दी।
कुलसचिव डॉ पी के प्रणव ने कहा कि इससे पहले शिक्षक और कर्मचारी कुलपति को फूल देते थे लेकिन डा पांडेय ने एक नई परिपाटी शुरू की है और वे स्वयं सभी लोगों को नव वर्ष पर फूल देते हैं, इससे कर्मचारियों में उनके प्रति और सम्मान बढा है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट