हमले का वीडियो आया सामने, एक नशेड़ी हुआ गिरफ्तार, परवलपुर बाजार की घटना
डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा जिले के परवलपुर बाजार में बुधवार को उस वक्त हंगामा मच गया, जब सड़क जाम हटाने पहुंची परवलपुर पुलिस टीम पर कुछ उपद्रवियों ने हमला कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें पुलिस और नशेड़ी के बीच तीखी नोकझोंक और मारपीट देखी जा सकती है।
परवलपुर थानाध्यक्ष पप्पू कुमार ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि गश्ती पुलिस की एक टीम जाम हटाने के लिए बाजार क्षेत्र में भेजी गई थी। इसी दौरान बीच सड़क पर नशे की हालत में धुत्त नशेड़ी से पुलिसकर्मियों से बहस शुरू हो गई, जो देखते ही देखते झड़प में बदल गई। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हंगामा करीब आधे घंटे तक मुख्य सड़क पर चलता रहा, जिससे बाजार में अफरातफरी का माहौल बन गया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और वीडियो फुटेज के आधार पर दोषियों की पहचान की जा रही है।इसमें बीच सड़क पर हंगामा कर एक नशेड़ी को गिरफ्तार भी किया है।
डीएनबी भारत डेस्क