शॉर्ट सर्किट से सुलगी आग ने लिया विकराल रूप, मटिहानी में धू-धू कर जले आशियाने, बेबस देखते रहे लोग
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक बार फिर आग ने भारी तबाही मचाई है। मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी महाजी टोला में भीषण अगलगी की घटना में कई घर जलकर राख हो गए, जबकि एक दर्जन से अधिक मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई है। इस हादसे में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि आज अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण एक घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास के कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया।तेज लपटों के कारण घरों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग इतनी भयावह थी कि डेरा में बंधे एक दर्जन से अधिक मवेशी बाहर निकल नहीं सके और जलकर मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
तस्वीरों में आप देख सकते हैं किस तरह आग की लपटें घरों को धू-धू कर जलाती रहीं और लोग बेबस होकर अपने सामने अपना आशियाना जलते हुए देखते रहे।इस स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से आग बुझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई।
मौके पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया।फिलहाल इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। कई परिवार बेघर हो गए हैं और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। प्रशासन की ओर से राहत और मदद की प्रक्रिया शुरू किए जाने की बात कही जा रही है।
डीएनबी भारत डेस्क
